प्रवेश चौहान, देश रोजाना
गुरुग्राम। सूरत नगर में छठ पूजा घाट पर सूर्य भगवान के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। रविवार को आयोजित मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्वांचल समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों की भी भारी भीड़ उपस्थित रही। बता दें कि सूरत नगर में भारी संख्या में पूर्वांचल समाज के लोग रहते है। यहां पर छठ पूजा के लिए घाट बनाया हुआ है, जहां पर सूर्य भगवान का मंदिर नहीं था। जबकि छठ पूजा को सूर्य भगवान की उपासना का पर्व माना जाता है। अब मंदिर का निर्माण होने से यहां रह रहे पूर्वांचल समाज के सैकड़ों परिवार आगामी छठ पूजा के पर्व पर पूरे विधि विधान से सूर्य भगवान की उपासना कर अपनी परंपरा और संस्कृति का निर्वहन कर सकेंगे।
छठ पूजा समिति, सूरत नगर के अध्यक्ष रामरत्न यादव ने बताया कि मंदिर के निर्माण के लिए तीन महीने की समय सीमा निर्धारित की गई है। अर्थात इस वर्ष होने वाले छठ पूजा से पूर्व ही सूर्य भगवान के मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर के निर्माण में पूर्वांचल समाज के साथ-साथ कई सामाजिक, धार्मिक तथा स्वयंसेवी संगठनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। राजेश पटेल ने बताया कि गत एक दशक पहले यहां पर पक्का छठ घाट बना था। यहां घाट पर कुछ कमियां है जिन्हें इस वर्ष छठ पूजा से पहले दूर किया जाएगा।
इससे पूर्व रविवार को आयोजित सूर्य मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में उमेश, किरन कश्यप, सपना सारवान, सोनू सुमन व म्यूजिकल ग्रुप की टीम ने भक्ती गीत-संगीत उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान लोगों की तालियों की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी। छठ पूजा समिति, सूरत के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में शिरकत करने वाले अतिथिगणों का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पूर्वांचल समाज से प्रमेंद्र कुमार, प्रभात रंजन, लाल बाबू, चंदन, धर्मवीर, राहुल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।