Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAजींद चौक पर श्याम तोरण द्वार का निर्माण कार्य शुरू

जींद चौक पर श्याम तोरण द्वार का निर्माण कार्य शुरू

Google News
Google News

- Advertisement -

हांसी । विधायक विनोद भयाना ने शनिवार को शहर के जींद चौक पर 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले श्याम तोरण द्वार सहित हल्के के विभिन्न गांव में 2 करोड़ 80 लाख रुपए से होने वाली विकास परियोजनाओं के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। भयाना ने इस दौरान कहा के श्याम तोरण द्वार के निर्माण कार्य का शुभारंभ मेरे हाथों से होना मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है। आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि इस कार्य के लिए बाबा श्याम ने मुझे चुनकर श्याम प्रेमियों की बरसों पुरानी मांग को पूरा करने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल राज्य सरकार द्वारा इस द्वार के निर्माण के लिए 50 लाख रुपए की राशि अलॉट की गई है। इस तोरण द्वार को बहुत ही भव्य एवं शानदार बनाया जाएगा। इसके लिए अगर और धनराशि की आवश्यकता पड़ी तो वह भी अविलंब उपलब्ध करवा दी जाएगी। विधायक ने कहा की तोरण द्वार के निर्माण को लेकर चार-पांच माह की समय अवधि निर्धारित की गई है। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से कहा कि वे निर्धारित समय अवधि से पहले ही निर्माण कार्य पूरा करवाने के प्रयास करें। तोरण द्वार का निर्माण ऐसे स्थल पर किया जा रहा है जहा से कुछ ही दूरी पर बाबा श्याम मंदिर स्थित है, मंदिर में हर वर्ष हजारों- लाखों श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आते हैं। इस तोरण द्वार के बनने से एक तरफ जहा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत होगा वहीं दूसरी ओर शहर की सुंदरता को ही चार चांद लगेंगे।

यह भी पढ़ें : रकार नंबरदारों की सभी लंबी मांगों को करें पूरा

इन विकास परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरू

विधायक विनोद भयाना शनिवार को पूरे दिन फील्ड में रहे । इस दौरान उन्होंने हल्के के विभिन्न गांव में करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। शहर में श्याम तोरण द्वार का शिलान्यास करने के बाद विधायक ने पंचायती रामलीला ग्राउंड में मिनी बैंक्विट हॉल का उद्घाटन , ढाणी राजू गांव में 68 लाख रुपए की लागत से बनने वाली तालाब की चार दिवारी के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आगामी 6 माह के अंदर यह निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद उन्होंने पुट्ठी मंगल खा गांव में 97 लाख रुपए की लागत से बनने वाली रिटर्निंग वॉल के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया और कहा कि आगामी 6 माह के अंदर यह निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसी प्रकार से उन्होंने जमावड़ी गांव में 49 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 1 किलोमीटर लम्बी गांव की फिरनी को पक्का करवाने के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया और कहा कि तीन माह के अंदर फिरनी का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद विधायक ने ढाणी गुजरान गांव में जोगी चौपाल की आधारशिला रखी और इसके निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने लोगों की मांग को पूरा करते हुए बीसी चौपाल के लिए भी 5 लाख रुपये व 5 लाख रुपये माला के खेत से रामकुमार के खेत तक रास्ते को पक्का करवाने हेतु 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। विधायक ने गांधी मार्केट में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का भी उद्घाटन किया । इस अवसर पर पार्टी के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

गांव में विधायक ने सुनी जन समस्याए, लोगों ने किया जोरदार स्वागत

विधायक विनोद भयाना शनिवार को जिस भी गांव में विकास परियोजनाओं के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने पहुंचे वहां लोगों ने उनका फूल मालाएं पहनकर जोरदार तरीके से स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने जन समस्याएं भी सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि हर समस्या का समाधान हर हाल में करवाया जाएगा। इस दौरान नगर परिषद के अध्यक्ष प्रवीण एलावादी , पंचायती राज विभाग की एसडीओ पृथ्वीराज सरपंच सरपंच संगठन के प्रधान प्रदीप लादी, पुरुषोत्तम, दीवान सिंह गुर्जर ,रतन सिंह, सुरेश अध्यक्ष, जगदीश चंदेल, हरि सिंह, भगत सिंह, राजू प्रधान, प्रदीप चौधरी, राजेंद्र कसाना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। श्याम मन्दिर के प्रधान जगदीश राय मित्तल , सदस्य बबलू गामड़िया , विनय जैन , गौरव जैन , राहुल जैन , अजय कम्बरी , दीपक मित्तल , सुनील जैन , काफी संख्या में महिलाए मौजूद थी । इस मौके पर लडडू बाटकर श्याम प्रेमियो ने एक दूसरे को बधाई दी ।

खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments