देश रोज़ाना: हरियाणा के हिसार जिले में चौक का नाम बदलने पर ग्रामीणों में विवाद हो गया। किसान आंदोलन के दौरान सभी किसानों ने मटका चौक का नाम चौधरी भजन लाल रखने पर आपत्ति उठाई है। किसानों ने इस चौक पर झंडे भी लगा दिए। चौक का नाम बदलने को लेकर आज सभी किसानों ने के बठक का आयोजन भी किया है। इससे पहले कई बार इस मुद्दे पर बहस ही चुकी है।
किसानों की मांग है कि मटका चौक का नाम बदलकर किसान चौक कर दिया जाए लेकिन वहीं ग्रामीणों की मांग है कि इस चौक का नाम बदलकर चौधरी भजन लाल कर दिया जाए। किसानों को आपत्ति है कि यह किसान चौक है और इसे किसान चौक ही रहने दिया जाए। जिसको लेकर आज लघु सचिवालय में बहस की जायगी।
विश्नोई भगवान की जंयती पर सीएम मनोहर लाल ने मटका चौक का नाम बदलकर भजन लाल चौक रखने की घोषणा की थी। उसके बाद से यह विवाद किसान और ग्रामीणों के बीच होने लग गया है। अखिल भारतीय विश्नोई महसभा ने भी मटका चौक का नाम बदलकर चौधरी भजन लाल चौक रखने की मांग की थी।
हिसार में हुए जनसंवाद कार्येक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये घोषणायें की थी। जिसमे ना केवल मटका चौक का नाम बदलकर चौधरी भजनलाल किया जाएगा। ब्लकि रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर भी चौधरी बजन लाल किया जाएगा। इन नामों को बदलने के लिए कार्य शुरू किया जा चूका है। नाम बदलवाने के लिए हरियाणा सरकार केंद्र सरकार को पत्र लिखेगा। इसके साथ ही सीएम ने 21 लाख रूपये देने की घोषणा भी की थी।