स्टॉक मार्किट में निवेश के नाम पर 36.87 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड करने के मामले में साइबर पुलिस टीम NIT ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद- आजकल के तकनीकी युग में लोगों के साथ साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ रहे है। ठग नए नए तरीके से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जागरुक होना ही साइबर ठगी से लोगो के बचाव का सुरक्षित रास्ता है। साइबर ठगी के बढ़ते हुए मामलो को देखते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा साइबर ठगी में शामिल आरोपियों की धर-पकड के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए थाना साइबर अपराध NIT की टीम ने शेयर मार्किट में पैसे निवेश कर मोटा मुनाफे का लालच देकर ठगी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि थाना साइबर अपराध NIT में पोर्टल के माध्यम से एक शिकायात 12 अक्टूबर 2024 को प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता वासी NIT फरीदाबाद ने शिकायत में बताया कि उसको एक अनजान व्हाटसएप नम्बर से कॉल प्राप्त हुआ। जिसमें ठग ने स्टॉक मार्किट में पैसा निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। जिसके बाद शिकायतकर्ता को व्हाटसएप ग्रुप में जोडा। जिसके बाद आरोपी ने लालच में आकर 36,87,000/-रु निवेश कर दिए। जिसके संबंध में थाना साइबर NIT में मामला दर्ज किया गया है।
मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना NIT की टीम SI अंशुल, ASI सतवीर, HC विकास, सचिन, बिजेंद्र और चालक बलजीत ने आरोपी राहुल मीणा व मनीष सैनी को जयपुर से 05 फरवरी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी जयपुर राजस्थान के रहने वाले है।
आरोपी मनीष सैनी (23) के खाते में ठगी के 2,00,000/-रु आए और वह खाते में आए पैसे का 10 प्रतिशत लेता है। आरोपी के खाते पर साइबर फ्रॉड की 3 और शिकायत दर्ज है।
आरोपी राहुल मीणा (21) बैंक खाते उपलब्ध कराने वाला है। आरोपी खाते में आए ठगी के पैसे का 40 प्रतिशत पैसे अपने पास रखता था और बाकी पैसे नकद निकाल लेता था या फिर USDT कराता था। दोनों आरोपियो से वारदात में प्रयोग मोबाईल फोन बरामद किए गए है। आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
ठगी अपराधियों को फरीदाबाद पुलिस ने पकड़ा Faridabad news
- Advertisement -
- Advertisement -