फ़रीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन अधिकरण फरीदाबाद जितेंद्र कुमार गहलावत डीटीओ निर्देशानुसार, स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन एवं रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन की टीम ने आज साईकिल रैली द्वारा लोगो को सड़क सुरक्षा के नियम बता रहीं है
आज साईकिल रैली फ़रीदाबाद से दिल्ली बंगला साहेब गुरुद्वारा पहुँची साईकिल स्पिनर समूह के साथ बिजेंद्र सैनी ने सबसे पहले लोगों को आश्रम चौक पर पोस्टरों के माध्यम से जागरूक करा फिर गुरुद्वारा होते वापसी अपोलो अस्पताल चौक पर लोगो को पुन: जागरूक करा यहाँ
दुपहिया वाहनों पर जा रही महिलाओं को हेलमेट के बारे जागरूक किया ज्यादातर महिलाओं ने नक़ली हेलमेट पहना था महिलाए अधिकतर सेफ़्टी हेलमेट नक़ली हेलमेट लगा कर चलती हैं उनको बताया की आईएसआई मार्क हेलमेट लगाना ज़रूरी है वरना आपका चालान कट सकता है ज्यादातर महिलाओं को देखा गया जो दिल्ली जाने के लिए नकली हेलमेट का इस्तेमाल करती हैं केवल चालान से बचने के लिए ना की अपनी सेफ्टी के लिए रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी ने बताया की 1 जून 2021 से पूरे भारत में आईएसआई मार्क हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है नक़ली हेलमेट बेचने व बनाने पर जेल व लाखों का जुर्माना हो सकता है ओर हेलमेट के साथ उसकी सेफ़्टी बेल्ट बहुत ज़रूर लगाए नहीं तो हेलमेट को कोई फ़ायदा नहीं वह आपके सिर से नीचे गिर सकता है ओर आपके सिर पर चोट लग सकती है
आज इस साईकिल यात्रा में साईकिल स्पिनर समूह के मुखिया जतिन गाँधी व प्रतिमा , वन्दना अग्रवाल , सुरेश, वरुण, साहिल, सतीश, संजीत, नितिन उप्पल, रिंकु व अन्य सभी मोजूद रहें