Wednesday, February 5, 2025
22.2 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadDC विक्रम सिंह ने CPR प्रशिक्षण वैन को झंडी दिखा कर किया...

DC विक्रम सिंह ने CPR प्रशिक्षण वैन को झंडी दिखा कर किया रवाना

Google News
Google News

- Advertisement -

DC विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा के सभी जिलों में CPR प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसके लिए आज मंगलवार को एक जागरूकता वैन को आम जनता को जागरूकता के लिए उपायुक्त विक्रम सिंह कम प्रधान जिला रेड क्रॉस सोसायटी ने लघु सचिवालय फरीदाबाद से झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर हरियाणा रैडक्रास सोसायटी की वाइस चेयरमैन सुषमा गुप्ता, एDC आनंद शर्मा, एसडीएम परमजीत सिंह चहल, रैडक्रास के सचिव बिजेन्द्र सोरोत, सीएमओ डॉ विनय गुप्ता,जिला रैड क्रॉस के संरक्षक जगदीश सहदेव, विमल खण्डेलवाल, पुरुषोत्तम सैणी के अलावा प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता प्रेमचंद गौड़, जितेंद्र कौशिक, कृष्णभी कुमार, मीनु कौशल, परामर्शदाता धर्मेन्द्र, अरविंद कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे।

जिला के गावों में जाएगी जागरूकता वैन

DC विक्रम सिंह ने कहा कि यह जागरूकता वैन ज़िला के 20 गांवों जाकर लोगों को CPR बारे जागरूकता फैलाने का प्रचार प्रसार करेगी। इनमें तिगांव, बदरोला, कौराली, अरूआ, चांदपुर, शाहजहांपुर, मोटूका, फजुपुर, मोहना, मलेरना, सुनपेड़, शाहुपुरा डीग, फतेहपुर बिल्लौच, पन्हेड़ा कला , पन्हेड़ा खुर्द, नारियला, हीरापुर गावों में जाकर जागरूकता अभियान के तहत जिला रेड क्रॉस के कुशल प्रवक्ताओं द्वारा CPR Training  दी जाएगी।

बता दें कि हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जी और रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा की वाईस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता व महासचिव डॉक्टर मुकेश अग्रवाल के निर्देशानुसार हरियाणा के सभी जिलों मे सी पी आर प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसके लिए 25 जुलाई 2023 को एक जागरूकता वैन को राज्य मुख्यालय से विभिन्न जिलों मे जागरूकता के लिए  रवाना किया गया था।

CPR प्रशिक्षण की मंगलवार को शैक्षणिक संस्थानों में फैलाई गई जागरूकता

 आज मंगलवार को जिला में जागरूकता वैन राजकीय महाविद्यालय में पहुंची। जहां पर डॉ दुर्गेश के नेतृत्व में CPR प्रशिक्षण दिया गया। वहाँ विद्यार्थियों ने CPR वैकल्पिक उपचार को बारिकी से सीखा। जहां प्राचार्या रुचिरा खुल्लर ने रेडक्रास हरियाणा की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता सहित पूरी टीम का स्वागत किया।

रेडक्रास हरियाणा की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि CPR की ट्रेनिंग सबके लिए जरूरी है। क्योंकि आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी अनहोनी किसी के साथ भी हो सकती है। अतः उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि हम इस विधि से किसी की सांस को दुबारा जोड़कर नई जिंदगी देने का सफल प्रयास करना चाहिये।

तत्पश्चात नेहरू कॉलेज से डॉ दुर्गेश, डॉ ज़ोरावर, हरबंस, विशाल, अंकित, जन्नत, चारू उपस्थित रहे। इसके बाद के. एल. दयानंद महिला कॉलेज में सैकडो कन्याओं को CPR प्रशिक्षण दिया गया। जहां प्रिंसिपल मंजु दुआ, श्वेता आर्य, बबिता शर्मा, शील सिंह, मीनू दुआ, बीना सैठी उपस्थित रही।

जिला सचिव विजेंद्र सौरोत ने बताया कि यह जागरूकता वैन के माध्यम से विक्रम सिंह उपायुक्त एवं अध्यक्ष ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी के मार्गदर्शन मे 29 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक विभिन्न जगहों पर जनसाधारण को CPR का प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जाएगा। जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद द्वारा CPR Training  फरीदाबाद के प्रत्येक सरकारी स्कूल में दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि जिन गांवों में मोबाइल वैन नहीं जा पायेगी उन गांव में भी रेड क्रॉस प्रवक्ताओं द्वारा CPR ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी। जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरुषोत्तम सैनी ने बताया कि सभी प्रवक्ता मोबाइल बैंन के साथ जाकर के अचानक आए दिल के दौरे के बारे में बताएंगे वहीं CPR के माध्यम से कैसे उनका जीवन दान दिया जा सके। उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments