पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा के निदेर्शानुसार डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ट्रैफिक का निरीक्षण करने के लिए मथुरा हाईवे स्थित कई स्थानों पर पहुंचे। वहां पर यातायात का निरीक्षण कर संबंधित पुलिस अधिकारियों को अहम दिशा निर्देश दिए।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी ट्रैफिक शुक्रवार को यातायात का निरीक्षण करने के लिए मथुरा फ्लाईओवर पहुंचे जहां पर उन्होंने बाटा चौक, मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर, खेड़ीपुल, बड़खल चौक इत्यादि के आसपास के एरिया में ट्रैफिक का निरीक्षण किया। उक्त स्थान पर कई बार सड़क दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं जिसकी वजह से कई व्यक्तियों की जान भी चली जाती है। कुछ लोग गलत दिशा में वाहन चलाते हैं जिसकी वजह से इस प्रकार की सड़क दुर्घटनाएं घटित होती हैं और फ्लाईओवर पर गलत लेन में वाहन चलाने के कारण भी वाहन आपस में टकरा जाते हैं जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती है।
इसके साथ-साथ उक्त स्थानों पर अक्सर जाम भी लगता है जिसके कारण वाहन बहुत धीमी गति में आगे बढ़ते हैं या बहुत समय तक रुके रहते हैं जिसकी वजह से यात्रियों को आवागमन में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक ने शुक्रवार को उक्त एरिया में यातायात का निरीक्षण किया। डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि गलत तरीके से पार्किंग करने की वजह से सड़क का रास्ता रुक जाता है जिसकी वजह से आने जाने वाले वाहनों को निकलने के लिए जगह नहीं मिल पाती जिससे वह आगे नहीं बढ़ पाते और एक ही जगह पर रुक कर खड़े हो जाते हैं
जिसकी वजह से उनके पीछे आने वाले वाहन भी उनके पीछे खड़े रहते हैं और एक लंबा जाम लग जाता है इसलिए जेडओ द्वारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और पुलिस द्वारा वाहनों का व्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।