सोमवार को फरीदाबाद में सिद्धदाता आश्रम के पीछे जंगल में एक पेड पर प्लास्टिक की रस्सी के फदें से लटके मिले दो नाबालिग के शव मिले थे। गहनता से जांच करने के लिए SIT का गठन किया गया हैं।
पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने मामले में Scientist पहलुओं के साथ तेजी से जांच करने के निर्देश देते हुए DCP NIT अमित यशवर्धन के सुपरविजन में ACP क्राइम, अमन यादव की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय SIT Team का गठन किया गया है
ACP क्राइम अमन यादव की अध्यक्षता में थाना प्रबंधक सूरजकुंड, Crime Branch प्रभारी बड़खल, एवं चौकी प्रभारी सेक्टर 46 टीम के सदस्य होंगे
पुलिस उपायुक्त NIT अमित यशवर्धन की देख-रेख में SIT की टीम के द्वारा Scietific पहलुओं के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। घटनास्थल से उठाए गए Evidence की बारीकी से जांच की जा रही है।
दोनों बच्चों के घरों से जंगल तक के रास्तों के CCTV कैमरे की फुटेज व Scientist एवं Technique पहलुओं का अध्ययन किया जायेगा। मामले में अनुसंधान जारी है