पलवल । राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) चौकी पलवल क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से करीब 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
जीआरपी चौकी रेलवे स्टेशन पलवल में कार्यरत जांच अधिकारी देवरतन के अनुसार रेलवे स्टेशन पलवल के समीप डाउन मेन लाइन पर बुधवार की सुबह नामालूम युवक की मौत हो गई। मृतक ने काले रंग की जींस व जामुनी रंग की शर्ट पहनी थी। करीब 5 फुट 6 इंच कद के मृतक के दाहिने हाथ की कलाई व कोहनी के बीच अंग्रेजी में V.K लिखा हुआ है तथा कलाई पर लाल रंग का धागा बंधा है। जांच अधिकारी देवरतन के अनुसार शव को शिनाख्त के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।