देश रोज़ाना: हरियाणा के हिसार जिले से एक हॉस्पिटल में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, हिसार के एक परिवर्तन हॉस्पिटल में मंगलवार रात को आग लग गई थी। जिसके कारण अमित नाम के एक मरीज की मौत हो गई थी। जिसको लेकर मृतक अमित के परिजन हड़ताल पर है। मृतक के परिजनों ने दूसरे दिन भी धरना जारी रखा हुआ है।
प[परिजनों की मांग है कि जब तक पुलिस अस्पताल संचालक करण जीत सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज नहीं करती, तब तक वे मृतक का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। अमित का शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा है।
हिसार के परिवर्तन अस्पताल में आग में जलकर मरीज अमित (40) की मौत हो गई थी। अमित को डिप्रेशन के चलते 20 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह शहर के सेक्टर-15 का रहने वाला था और इनकम टैक्स विभाग में कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर के पद पर नियुक्त था।
मृतक के बेटे ध्रुव का कहना है कि रात को स्टाफ पिता को दवाई देने गया। इसके बाद अचानक आग लग गई, तब वह नीचे था। वह भागकर ऊपर गया, स्टाफ वाले नीचे आ रहे थे। मैंने अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह चला नहीं। इसके बाद पानी की पाइप चलाई, लेकिन तब तक उसके पिता की जलकर मौत हो गई थी।