नूंह। बृहस्पतिवार को नूंह विधानसभा के गांव संगेल में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन पूर्व विधायक रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नूंह के एस डी एम अश्विनी कुमार ने की। इस अवसर पर नूंह के बीडीपीओ कुलजीत दहिया भी मौजूद रहे।
गांव संगेल में पहुंचने पर ग्रमावासियों ने मुख्य अतिथि चौधरी जाकिर हुसैन का फूलमालाओं व गुलदस्ता भेट कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जाकिर हुसैन ने उपस्थित सभी गणमान्यों व गांववासियों को विकसित भारत बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ दिलाई तथा संकल्प यात्रा में लगी सभी विभागों की स्टालों का अवलोकन भी किया। अवलोकन के बाद करीब 12 बजे प्रधानमन्त्री द्वारा देश को दिए गए लाईव संबोधन को भी सुना गया। चौधरी जाकिर हुसैन ने ग्रमावासियों को संबोधित किया और कहा कि मोदी की गारंटी वाली वैन से देश व प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। भारत बहुत जल्द नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित देशों की सूची में आने वाला है।
उल्लेखनीय है कि पिछले लगभग 2 महीने से भाजपा के कद्दावर नेता चौधरी जाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांव-गांव तक केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों की जन कल्याणकारी व लाभकारी योजनाओं को पंहुचाने का काम किया है। जो लोग इन योजनाओं से वंचित रह गए थे उन्हें मौके पर इसका फायदा पंहुचाया गया है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम सचिव सुंदर सिंह, ग्राम सचिव अमानतुल्ला, बिजेंद्र मनरेगा सहायक, प्रेम कुमार स्वच्छ भारत मिशन, महेंद्रपाल संगठन मंत्री किसान संघ, सुरेंद्र सरपंच संगेल, आदिल सरपंच बीरसिका, केशव पंडित जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, डॉ रविंद्र, रतन लाल, डॉङ्म महेन्द्र कुमार, सतपाल, संजू, राजेंद्र पूर्व सरपंच संगेल, बुधराम, पूर्व सरपंच हरकेश उजीना, जगन पूर्व जिला पार्षद, संजय गर्ग (बिट्टू), अमर सिंह छपेड़ा, मद्दीन खान सेक्रेट्री, शौकत सरपंच सुल्तापुर, आफताब सरपंच बाबुपुर, सुंदर पहलवान आलदुका, राजू पंडित छछेड़ा, दिवाकर छछेडा, खलील सरपंच बीबीपुर, जावेद खान सरपंच देवला नंगली आदि के अलावा सैंकडों ग्रामवासी व महिलाएँ मौजूद रहीं।