धुंध और तेज रफ्तार के कारण सेक्टर-65 के पास दो डंपर आपस में टकरा गए। जिसके कारण एक डंपर का डीजल टैंक फट गया और भयानक आग लग गई। जिस कारण एक डंपर चालक आग में जल गया। यह बड़ा हादसा सामने आने पर पुलिस और दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।
यह था पूरा मामला राजस्थान से आ रहे दो डंपर जो सेक्टर-73 की तरफ जा रहे थे। जैसे ही सुबह करीब साढ़े पांच बजे सेक्टर-65 के निकट पहुंचे, तो धुंध थी। सामने से एक गाड़ी आ रही थी। उस गाड़ी को बचाने के चक्कर में डंपर चालक ने ब्रेक लगा दी। जिसके कारण पीछे से तेज रफ्तार से दौड़ रहा दूसरा डंपर ब्रेक मारते ही ठुक गया। दोनों डंपरों की बीच इतनी जबरदस्त टक्कर हुई की एक का डीजल टैंक फट गया और मौके पर ही आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी, कि पीछे वाले डंपर चालक को भागने का मौका नहीं मिला। जिस कारण वह जिंदा ही उक्त डंपर के संग जलकर मर गया। वहीं पहले वाले डंपर चालक ने अपने साथी संग भागकर अपनी जान बचाई। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी, तो थाना सेक्टर-65 प्रभारी नेत्रपाल मौके पर पहुंचे और दमकल को बुलवा कर आग पर काबू का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि दोनों डंपरों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।