मानव सेवा समिति पिछले 15 सालों से समाज में जरूरतमंदों के लिए लगातार सेवा कार्य करती आ रही है ! इसी श्रृंखला में आज समिति द्वारा तीसरा जर्सी वितरण कार्यक्रम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दरबार कुआं में आयोजित किया, जिसमें 100 जरूरतमंद बच्चों को जर्सी एवं जुराबे वितरित की गई! साथ ही उन्हें बैठने के लिए दरी भी प्रदान की गई|
समिति के संरक्षक मुकेश मित्तल एवं विकास मित्तल ने अपने दादाजी शिवलाल जी मित्तल की स्मृति में मानव सेवा समिति द्वारा 100 जरूरतमंदों की सेवा कर यह नेक कार्य किया!
समिति की अध्यक्ष सीता वर्मा ने बताया कि मानव सेवा समिति पिछले 15 सालों से इस तरह के सेवा कार्य लगातार करती आ रही है और करती रहेगी, जिसमें जरूरतमंद छात्र, छात्राओं एवं किसी भी जरूरतमंद की सेवा सहायता में समिति हर वक्त समर्पित रहती है|
अभी कुछ दिन पहले उच्च माध्यमिक विद्यालय किशोरपुर में समिति ने 102 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को जर्सी वितरित की थी|
समिति द्वारा दूसरा जूते वितरण कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहीन में 150 जोड़ी जूते देकर किया गया|
आज स्कूल प्रिंसिपल शिवदयाल भारद्वाज सहित पूरे स्टाफ सीमा, भरतपाल, राजेश गोयल, अजय कुमार ने सदस्यों का जोरदार स्वागत किया|
आज के कार्यक्रम में संरक्षक चंद्रसेन जैन, मुकेश मित्तल, अर्जुन विरमानी, एवं बंशीधर मखीजा, एवं अन्य सदस्य संगीता गर्ग, सुनीता शर्मा, राजेश अरोड़ा, जयश्री जिंदल, मोनिका सिंगला, एवं डॉ रूप कुमार उपस्थित रहे|
मानव सेवा समिति की ओर से जरूरतमंद बच्चों को मिली जर्सी और जुराबें
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES