Friday, November 22, 2024
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadभविष्य में किसी भी नेतृत्व को करने से घबराएं नहीं :यादव

भविष्य में किसी भी नेतृत्व को करने से घबराएं नहीं :यादव

Google News
Google News

- Advertisement -

सेक्टर-दो स्थित विद्या सागर इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को यंग लीडरशीप को बेहतर बनाने के लिए चुनाव के माध्यम से सीनियर हैड गर्ल और सीनियर हैड बॉय के साथ-साथ छोटी कक्षाओं में जूनियर लीडरशीप को देखते हुए जूनियर हैंड गर्ल और बॉय का चुनाव कराया गया। जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा इंटरव्यू करके स्कूल रिप्रेजेंटेटिव का चयन भी किया गया। जिसमें लगभग दो घंटे के मौखिक साक्षात्कार में बच्चें की बौधिक व मानसिक क्षमता माध्यम से चयन किया गया। हाउस कैप्टन का भी चयन किया गया। जिसमें सभी को विद्यालय और छात्रों के प्रति दायित्व को निभाने के लिए शपथ दिलाई और सभी का सम्मान किया गया।

इस दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने कहा कि विद्यालय पिछले लगभग दस वर्ष से छात्राओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है जिसमें खेल-कूद से लेकर विद्यालय में स्कॉलरशीप के माध्यम से विद्यार्थियों को बढ़ावा दिया जाता है। जो विद्यार्थी आज पढ़ाई कर रहे है वहीं कल कहीं न कहीं लीडरशीप का नेतृत्व में चाहे व अधिकारी बने या फिर बेहतर खिलाड़ी या फिर नेता उसको कहीं न कहीं लीडरशीप करनी होती है। इसलिए विद्यालय प्रबंधन सीमित के निर्णय से विद्यार्थियों में लीडरशीप के अंश पैदा किए जा रहे है ताकि वे भविष्य में किसी भी नेतृत्व को करने से घबराएं नहीं बल्कि बखुबी से नेतृत्व के कार्य को निभाएं।  दीपक यादव ने कहाकि यह तोकेवल विद्यार्थियों के लिए एक शुरूआत है, अब ये सभी विद्यार्थी अब विद्यालय, शिक्षक,प्रबंधक और विद्यार्थियों के बीच कड़ी का कार्य करेंगे।

इस क्रम में विद्यालय में हैड ब्यॉय का सचिन तो हैड गर्ल के लिए सोना का चयन किया गया। जबकि स्पोर्ट्स में शशांक को कैप्टन तो दिव्या को वाइस कैप्टन के लिए चयनित किया गया। अलग-अलग हाउस में अनुराग हाउस में कक्षा 9 के रूद्रा को हाउस हैड तो वाइस कैप्टन में कक्षा-8 की निकिता का चयन किया गया है। चेतना हाउस में हाउस हैड ऋषभ तो वाइस कैप्टन अनिरूद्व को बनाया गया है जबकि प्रगति हाउस में हाउस हैड आयुष मिश्रा तो वाइस कैप्टन देवेश , प्ररेणा हाउस में हाउस हैड प्रशांत जबकि वाइस कैप्टन आयुष यादव का चयन किया गया है। इसीक्रम में सभी विद्यार्थियों को उनके भविष्य की शुभकामनाओं के साथ शपथ और सम्मान किया गया।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड

कुलपति डॉ. राज नेहरू ने प्राप्त किया बेस्ट यूनिवर्सिटी फॉर इंडस्ट्री इंटीग्रेशन ड्यूल एजुकेशन मॉडल अवार्ड इंडस्ट्री और क्लास रूम को जोड़ने पर मिली एसवीएसयू...

Court Sisodia:सिसोदिया की जमानत शर्तों में ढील देने संबंधी याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार(Court Sisodia:) को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत शर्तों में ढील देने संबंधी याचिका पर सुनवाई...

UP News: सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव

21 नवंबर को सहारनपुर जिले में नई दिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव किया। इस घटना में ट्रेन...

Recent Comments