लाडवा। कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट के आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस के संयुक्त रूप से प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता (Dr. Sushil Gupta)ने बुधवार सुबह शहर के नगर खेड़े पर सर्वप्रथम शीश झुकाकर लाडवा हल्के में नुक्कड़ जनसभा व अपने कार्यालय का शुभारंभ कर चुनाव प्रचार शुरू किया। बुधवार दोपहर को लाडवा-पिपली मार्ग पर स्थित एक निजी पैलेस में प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता(Dr. Sushil Gupta) ने जनसभा को संबोधित किया। प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता (Dr. Sushil Gupta) ने कहा कि अब समय आ गया है कि केन्द्र व राज्य से मौजूद भाजपा सरकार को बाहर करने का। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से यह मौजूदा सरकार झूठे व खोखले वायदे कर सत्ता में राज करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बार इस मौजूदा सरकार को देश व प्रदेश से बाहर करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने पिछले दस साल पहले प्रदेश की जनता से वायदा किया था कि 15-15 लख रुपए सभी के खातों में आएंगे। परंतु सभी जुमलेबाजी बनकर रह गई है कोई भी कार्य पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अब इस मौजूदा सरकार को देश व प्रदेश से बाहर करने का समय आ गया है।
यह भी पढ़ें : माता गौरा को हल्दी लगाने से होती है सौभाग्य की प्राप्ति: गोयल
लाडवा की प्रमुख समस्याएं
वहीं लाडवा हल्के के विधायक मेवा सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है और कहीं पर भी समान रूप से विकास कार्य नहीं करवाई जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के की तो पूर्ण रूप से अनदेखी की जा रही है। लाडवा की जो प्रमुख समस्याएं हैं उन पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। अब संयुक्त रूप से लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता(Dr. Sushil Gupta) को कुरुक्षेत्र लोकसभा से भारी मतों से जीताकर दिल्ली लोकसभा में भेजने का काम करेंगे। वहीं पूर्व विधायक रमेश गुप्ता ने कहा कि अब हम सब एक साथ मिल-जुलकर भाजपा सरकार को देश व प्रदेश से बाहर करने का काम करेंगे। वहीं इससे पूर्व प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता (Dr. Sushil Gupta) सबसे पहले शहर के प्राचीन नगर खेड़े, माता बाला सुंदरी मंदिर, प्राचीन हनुमान मंदिर सहित कई मंदिरों में माथा टेकने व पूजा अर्चना करने पहुंचे। उसके बाद लाडवा शिवाला रामकुण्डी के नजदीक अपने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ भी किया। मौके पर पवन गर्ग, गुरदेव सूरा, मनदीप तूर, अमरीक बकाली, राकेश खुराना, सुमित बंसल, प्रदीप गोयल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/