-नम्रता पुरोहित कांडपाल
पलवल। हरियाणा में लूटपाट की वारदातों को बदमाश दिन दहाड़े अंजाम दे रहे हैं, बदमाशों की ऐसी दलेर हरकतें बताती हैं, कि उनमें पुलिस-कानून का खौफ खत्म हो चला है। हालिया घटना पलवल के न्यू कॉलोनी इलाके की है, जहां पार्क से मॉर्निंग वॉक करके घर लौट रही महिला के कानों से कुंडल खींच, बदमाश फरार हो गए, लूटपाट का शिकार हुई महिला, न्यू कॉलोनी निवासी पुष्पा नरुला की शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैंमरों की मदद से स्नैचर्स की तलाश में जुट गई है। महिला ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि श्रद्धानंद पार्क से वॉक करके घर लौटते हुए अचानक उनके पीछे से एक युवक ने उनके दोनों कानों पर झपका मारा और कुंडल खींच लिए, और इससे पहले कि वो कुछ समझ पातीं, स्नैचर थोड़ी दूर बाइक लेकर खड़े साथी के साथ फरार हो गया।
ऐसी वारदातें आए दिन घटित होती हैं, कभी सड़क पर पैदल चलती युवती का पर्स खींच कर बदमाश फरार हो जाते हैं, तो कफी ऑटो में बैठी महिला की चैन खींच बाइकर नौ दो ग्यारह हो लेते हैं, ऐसी तमाम शिकायतों से पुलिस भी हर दिन रूबरू होती है, लेकिन कार्रवाई क्या होती है, कई कई दिन पीड़ित व्यक्ति, बदमाशों के हाथों पर कीमती चीज छिन जाने वाली महिलाएं थानों में इस आस से पहुंचती हैं, कि शायद कोई सुराख मिले, लेकिन हाथ आते हैं वही ठाक के तीन पात, न पुलिस की इनवेस्टिगेशन मुकाम पाती है, न लुटा हुआ सामान लौटता है, और अगले दिन फिर वैसी ही लूटपाट का शिकार कोई नया शख्स होता है।
ऐसे में जरुरी है कि आम जन खुद भी खुद की हिफाजत के लिए तौकन्ने रहें, कीमती सामान साथ रखने से बचें, महिलाएं हाथों, गले कानों में सोने के आभूषण पहनती हैं, तो पब्लिक प्लेस पर सावधान, सचेत रहें, खास तौर पर जब आप अकेले कहीं से गुजर रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन को भी इस मामलों को गंभीरता से लेते हुए, बदमाशों पर शिंकजा कसने के लिए सजग रहना चाहिए।