लाडवा। लाडवा-रादौर मार्ग पर अनाज मंडी गेट के नजदीक नगरपालिका के द्वारा मुख्य सड़क पर बने नाले की सफाई न होने के कारण दुकानदार नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं। शुक्रवार को दुकानदार बरखाराम, सुखविंदर, चिंटू,राज्यसिंह, दयाल सिंह, सोनू, रामकुमार, मदनलाल, विनोद कुमार, अमन, राजबीर, गुलशन आदि ने कहा कि पिछले लगभग एक साल से सड़क के साथ लगते नाले की नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा सफाई नहीं की गई है। जिसके कारण वह गंदगी से अटा पड़ा है और कई बार नाले का गन्दा पानी ओवररफलो होकर दुकानों में भी चला जाता है।
मच्छर कर रहे तंग
उन्होंने कहा कि जिसके कारण अब दुकानदारों का दुकान पर बैठना भी मुश्किल हो रहा है, क्योंकि गंदगी के कारण एक तो नाले के बाहर काफी मात्रा में मच्छर तंग कर रहे हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि बदबू होने के कारण अब दुकानों पर बैठना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि इस नाले के कारण बीमारियां फैलने का अलग से भय सता रहा है। उन्होंने नगर पालिका व स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नाले की सफाई करवाई जाए, ताकि लोगों का कामकाज भी चल सके और बीमारियां फैलने से भी बच सकें।
यह भी पढ़ें : प्रभातफेरी का पुष्प वर्षा से हुआ जोरदार स्वागत
जल्द करवा दी जाएगी सफाई
नगर पालिका सफाई निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि पहले भी दो बार इस नाले की सफाई करवाई जा चुकी है। वहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही फिर से सही प्रकार से नाले की सफाई करवा कर उसे सुचारू रूप से चलाया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/