Saturday, November 23, 2024
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadभविष्य के लिए ऊर्जा संरक्षण सबसे बड़ी जरूरत: पीसी शर्मा

भविष्य के लिए ऊर्जा संरक्षण सबसे बड़ी जरूरत: पीसी शर्मा

Google News
Google News

- Advertisement -

अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता के मार्गदर्शन में गुरुवार  शाम को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा ओमैक्स हाईट्स में ऊर्जा संरक्षण एवं सामान्य जीवन में पर्यावरण का महत्व विषय पर संगोष्ठि आयोजित की गई। संगोष्ठि में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इंटरनेशनल सोलर एलायंस के संयुक्त निदेशक पीसी शर्मा ने कहा कि आज हमें अपने व भावी पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ऊर्जा संरक्षण के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि आज हमारे पास सिर्फ 40 वर्षों के लिए पैट्रोलियम व 60 वर्षों के लिए गैस बची हुई है। ऐसे में हमें भविष्य में सौर ऊर्जा सहित कई अन्य विकल्पों को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने उपस्थित लोगों को कहाकि हम अपने घरों में एसी, फ्रीज सहित काफी उपकरण ऐसे में जिन्हें हम स्टार रेटिंग और जरूरत के अनुसार प्रयोग करके ऊर्जा की बचत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज हम ऊर्जा के संसाधनों का अंधा धुध प्रयोग कर रहे हैं। हमें भविष्य में इन संसाधनों को बचाना होगा।

एनर्जी आडिटर पीपी मित्तल ने कहा कि आज हमारे पास ऊर्जा की खपत लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि आज अकेले फरीदाबाद व गुरुग्राम जिलों में ढाई लाख यूनिट बिजली की जरूरत प्रतिदिन होगी है। उन्होंने कहा कि विकास होगा तो ऊर्जा की खपत बढ़ेगी लेकिन हमें इस ऊर्जा का बेहतर ढंग से प्रयोग करना है। उन्होंने कहा कि आज वातावरण में का र्बनडाई आॅक्साइड और मिथेन गैस की मात्रा बढ़ती जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें वातावरण से इन गैसों को कम करना होगा।

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण करना होगा। कचरा निस्तारण के लिए बेहतरीन कदम उठाने होंगे। सेमिनार में डा.एमपी सिंह ने संबोधित करते हुए ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला। मीटिंग में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी रविकांत शर्मा इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मीटिंग मेंजिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम,  शिवमतिवारी, एके गौड, आरडबल्यूए के प्रधान अनुरोध शर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

अमरावती विद्यालय में ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा नशा मुक्ति पर कार्यशाला का आयोजन

पिंजौर पूनम देवी: अमरावती विद्यालय में ब्रह्माकुमारी संस्थान के सहयोग से नशामुक्ति पर एक प्रभावशाली कार्यशाला 19 नवंबर को आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में...

BMW India:बीएमडब्ल्यू इंडिया जनवरी 2025 से बढ़ाएगी कारों की कीमतें

जर्मनी की लक्जरी (BMW India:) निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू की भारतीय इकाई, बीएमडब्ल्यू इंडिया, अपने सभी मॉडलों की कीमतों में अगले साल जनवरी से तीन...

आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सरकार का बड़ा कदम है समाधान शिविर : ए. मोना श्रीनिवास

- निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में शिकायतों का समाधान करने के दिए निर्देश फरीदाबाद, 22 नवंबर। हरियाणा सरकार द्वारा जारी...

Recent Comments