हरियाणा के रेवाड़ी जिले में किन्नरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें किन्नरों के एक गुट ने दूसरे गुट की नई आबादी मोहल्ले पर धावा बोल दिया। किन्नरों ने खाली प्लॉट में खड़ी फॉर्च्यूनर और बोलेरो गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। आरोप लगाया है कि हमला करने वाली किन्नर ने गाड़ी में रखे कैश और ज्वेलरी भी चोरी कर फरार हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला नई आबादी निवासी किन्नर काजल महंत ने बताया कि रक्षाबंधन के त्योहार पर उसके नंद राज देव और बुआ पंजाब के संगरूर जिला से भिवानीगढ़ सिरसा की कीर्ति नगर आई थी।
गुरुजी संजू महंत ने फॉर्च्यूनर कार उनके घर के सामने खड़ी कर दी। तब वह तो हार बनकर जाने लगे तो उन्होंने कर हटाने के लिए बोला तब पड़ोसी नहीं माने। इसपर किन्नरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
किन्नर काजल ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और सिटी थाने के अधीन आने वाली गोकल गेट चौकी पुलिस को शिकायत दी। उसने शिकायत के आधार पर कई धाराओं के तहत केस दर्ज कराया।