इनेलो अपनी राजनीतिक धरती तलाश रही है। सबको अधिकार है अपनी खोई हुई राजनीतिक धरती को तलाश करने का। उन्होंने न तो किसी का विरोध किया है और न ही समर्थन। फिलहाल उनसे किसी ने इसके बारे में नहीं पूछा है, अगर कोई पूछेगा तो जवाब देंगे। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इनेलो के इंडिया गठबंधन में शामिल होने पर यह बयान दिया है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जब नूंह हिंसा पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इसे सोची-समझी साजिश बताया था, लेकिन उन्होंने नूंह हिंसा की जांच करने की बात कही थी। सरकार जांच के लिए तैयार नहीं है। शायद सरकार उस साजिश में शामिल थी। इसलिए वे नूंह मामले की जांच करने से पीछे हट रही है। इसके आलावा हुड्डा ने महिला कोच की कार्यवाही पर चुटकी लेते हुए कहा कि मंत्री संदीप सिंह को खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए, नहीं तो मुख्यमंत्री उनसे इस्तीफा ले लें। क्योंकि संदीप सिंह के खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, वे काफी गंभीर है। इसलिए उनका इस्तीफा लेना चाहिए।
महिला कोच को अपनी आवाज उठाने का हक है और वह इतने दिन से धक्के खा रहे हैं।पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहा है। नशा भी बढ़ा है, पहले पंजाब में नश अधिक था, लेकिन अब हरियाणा में भी युवा पीढ़ी नशे की तरफ बढ़ी है। इसकी रोकथाम करनी चाहिए। कांग्रेस ने खेल नीति के तहत गांव-गांव में स्टेडियम बनाए थे, आज उनकी मरम्मत भी नहीं हो रही।
यह सभी मुद्दे काफी समय से हरियाणा में बने हुए है लेकिन विपक्ष को अब इनकी सुध आई है। नशे से जागरूक करने के लिए साइक्लोथॉन रैली हरियाणा में निकाली हुई है। अब यह आगामी चुनावों का असर है या सच में जनता की परवाह है यह तो आगे सामने आ ही जाएगा। एक सवाल सभी पाठकों से है कि इस मुद्दे को आप किस नज़र से देख रहे है कमेंट करके हमें जरूर बताएं।