फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल उषा के द्वारा अपराधिक मामलों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए थाना खेडीपुल पुलिस टीम ने 6 फरवरी को न्यू पुलिस लाइन खेड़ीपुल नहर की पटरी के पास मार-पीट करने के मामले में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि थाना खेडी पुल में प्रेम चंद वासी गढी मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पानी सप्लाई का काम करता है। जिसका ट्यूबैल खेडीपुल के पास है। जहां से वापस आते समय रास्ते में नहर की पटरी के पास उसकी मोटरसाइकिल में स्कूटी पर सवार 4 लडको ने टक्कर मारी। जिसमें शिकायतकर्ता गिर गया और चारों लडकों ने उसको डंडो से पीटा। जिसमें शिकायतकर्ता को काफी चोट आई थी। जिसकी शिकायत पर थाना खेडीपुल में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियो को खेडी पुल एरिया से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियो में अंकित (21) व साहिल (21) का नाम शामिल है। आरोपी अंकित भारत कॉलोनी तथा आरोपी साहिल गांव दयालपुर का रहने वाला है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके दोस्त राहुल की किसी व्यक्ति से कहासुनी हुई थी, जिसको सबक सिखाने के लिए 6 फरवरी को राहुल उनको अपने साथ नहर की पटरी, खेड़ी पुल के पास लेकर आया था, शिकायतकर्ता ने हेलमेट पहन रखा था, जिसके कारण उसको पहचान नही पाए, पीटना किसी और को था लेकिन उन्होंने शिकायतकर्ता को पीट दिया। झगड़े में प्रयोग किए गए डंडे व स्कूटी को बरामद किया जा चुका है।
दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई। आरोपी अंकित पर पूर्व में भी लडाई-झगडे का मामला दर्ज है।
थाना खेडीपुल क्षेत्र में हुए मार पिटाई के मामले में दो आरोपियों को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
- Advertisement -
- Advertisement -