Faridabad News : दिल्ली एनसीआर में करीबन 3:00 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है जानकारी के मुताबिक यह भूकंप के झटके तकरीबन 1 मिनट तक महसूस किए गए सभी लोगों ने जैसे ही महसूस किया कि भूकंप आ रहा है वह अपनी बिल्डिंगों से बाहर निकल कर खुले स्थान पर आ गए
बता दें कि यह झटके हरियाणा के पानीपत, फरीदाबाद तथा उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी महसूस किए गए हैं काफी हड़बड़ाहट में लोग अपने घरों से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर आ गए थे 6.2 रिक्टर्स स्केल की तीव्रता से भूकंप को मापा गया है भूकंप का ओरिजिन पॉइंट नेपाल में बताया जा रहा है ।
लोग इन झटकों को महसूस करने के बाद सहम से गए हैं कई स्थान पर लोगों का सामान भी गिर गया है। जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है।