देश रोज़ाना: फरीदाबाद के एसजीएम नगर इलाके में 2 मंजिला इमारत के अचानक गिर जाने से हड़कंप मच गया। बिल्डिंग के मलवे के नीचे दबने से 1 बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। लेकिन उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है।
फरीदाबाद के एसजीएम नगर इलाके में 2 मंजिला इमारत के गिरने से हड़कंप मच गया। इमारत के नीचे एक बुजुर्ग दब गया जिसे लोगो ने मलवे से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। पड़ोसी ब्रह्मजीत के मुताबिक इस इमारत के नीचे कुछ दुकाने बनी हुई है।
लोगों के मुताबिक, इमारत में मेंटेनेंस का काम चल रहा था। अचानक यह एहसास हुआ कि कोई दिक्कत है तो बिल्डिंग में रहने वाले तमाम लोग बिल्डिंग से बाहर आ गए। अचानक तभी तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक से गिर गई और उसके नीचे बुजुर्ग आ गए।
जैसे ही लोगों ने यह देखा तो वह उन्हें बचाने के लिए भागे और फिर उन्हें कंधे पर डालकर बाहर निकाला । बाहर निकालने के बाद घायल बुजुर्ग को बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है।