देश रोज़ाना: हरियाणा के अंबाला कैंट में तैनात ड्राइवर की हत्या के बाद हरियाणा रोडवेज कर्मचारी बेहद गुस्से में है और इसीलिए आज पूरे प्रदेश में कर्मचारियों ने चक्का जाम किया हुआ है, जिसके चलते यात्रियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज भाई दूज का त्यौहार भी है। ऐसे में सभी बहन अपने भाईयों के लिए भैया दूज करने के लिए अपने भाइयों के घर जा रही है। लेकिन आज के चक्का जाम के चलते उन्हें भी बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने आज चक्का जाम किया। और बस अड्डा परिसर में बैठकर रोष प्रकट किया। रोडवेज कर्मचारी इस बात से बेहद नाराज और दुखी हैं कि अंबाला में एक ड्राइवर की हत्या कर दी। अब सभी कर्मचारियों की मांग है कि मृतक रोडवेज कर्मचारी के परिवार के एक सदस्य को नौकरी 50 लाख रुपए और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएं।
कर्मचारियों का कहना है कि वर्किंग पैलेस पर भी अगर कर्मचारी सुरक्षित नहीं है तो वह कहां सुरक्षित होंगे। इस मौके पर कर्मचारियों ने लोगों को हो रही परेशानी के लिए माफी मांगते हुए कहा कि वह नहीं चाहते थे कि लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़े लेकिन स्थितियां ऐसी हैं जिसके चलते उन्हें चक्का जाम का फैसला करना पड़ा । उन्होंने हरियाणा सरकार से अपील की है कि जल्दी ही इस मामले को सुलझा दिया जाएं। यही प्रदेश और कर्मचारियों के हित में है।