देश रोज़ाना: फरीदाबाद की संजय कॉलोनी से एक हमले का मामला सामने आया है। जिसमें कुछ दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त पर हमला बोल दिया। इस मारपीट में युवक बुरी तरह से घायल हो गया जबकि लोग तमाशबीन बनकर तमाशा देखते रहे। पुलिस ने युवक का मेडिकल करवाया लेकिन आगे की कोई कार्रवाई नहीं की। मीडिया द्वारा पूछने पर एसएचओ ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि अभी तक परिजनों ने लिखित में शिकायत नहीं दी है और शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।
संजय कॉलोनी निवासी करण ने बताया कि दो दिन पहले उसके दोस्त प्रशांत ने किसी जरूरी काम का हवाला देकर पार्क में बुलाया जहां उसके दो दोस्त पहले से ही वहां मौजूद थे। इसके बाद तीनों ने मिलकर युवक पर हमला कर दिया जिसके चलते वह बुरी तरह घायल हो गया लेकिन लोग तमाशा देखते रहे।
इस मामले में युवक के पिता का कहना है कि 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। उनकी प्रशासन से मांग है कि वह जल्द से जल्द उन्हें इंसाफ दिलाए। यदि ऐसे ही सरेआम गुंडागर्दी होती रही तो अच्छे- भले लोग समाज में नहीं रह पाएंगे।