फरीदाबाद एवं गुरुग्राम के औद्योगिक व व्यापारिक जी एस टी करदाताओं की समस्याओं एवं सुझावों को सुनने एवं उनके निराकरण हेतु गुरुग्राम के एक पांच सितारा होटल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं वर्तमान में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के माननीय सदस्य श्री शशांक प्रिय जी IRS उपस्थित थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का स्वागत सभी उपस्थित उच्च अधिकारीयों द्वारा फूलों द्वारा किया गया एवं उन्हें एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सभी उपस्थित करदाताओं की समस्याओं को ध्यानपूर्वक बड़े ही व्यवस्थित तरीके से सुना और उससे सबंधित सुझावों पर भी उपस्थित अधिकारीयों के साथ विस्तार से चर्चा की। कुछ विषयों को लेकर उन्होंने तत्काल निर्देश भी दिये।
जी एस टी विभाग गुरुग्राम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में फरीदाबाद एवं गुरुग्राम के लगभग एक सौ पंजीकृत करदाताओं ने भाग लिया जिसमें मुख्य तौर पर जोमैटो, डी एल एफ, जे सी बी इंडिया, अरनेस्ट एंड यंग, डिलोइट के साथ साथ विभिन्न औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी के द्वारा अपनी समस्या एवं सुझाव पूर्व में ही विभाग को भेज दिये गए थे जिनको बारी बारी से सुना गया एवं चर्चा की गयी।
फरीदाबाद आयरन एंड स्टील मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक प्रधान संदीप सिंघल ने पिछले कुछ दिनों से स्थानीय विभाग द्वारा कॉइल प्रोसेसिंग यूनिट की जी एस टी दरों में अंतर को लेकर जारी किये नोटिसों को लेकर अपना पक्ष रखा और एक लिखित ज्ञापन भी शशांक जी को सौंपा जिस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेकर राहत प्रदान की। इसके साथ ही संदीप सिंघल ने रोड साइड चेकिंग सम्बंधित समस्या से भी उन्हें अवगत कराते हुए कहा कि चेकिंग के दौरान अधिकारियों को सम्बन्धित व्यापार की कार्यप्रणाली को समझकर उचित निर्णय लेना चाहिए साथ ही यदि माल के दस्तावेजों में किसी प्रकार की लिपिकीय त्रुटि मिलती है तो मात्र उसके आधार पर ही कर की राशि का दंड नहीं लगाया जाना चाहिए। माननीय सदस्य द्वारा इस पर संज्ञान लेते हुए इस समस्या के पूर्ण एवं विस्तृत ब्योरे के साथ अपने नार्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय में आने का निमंत्रण दिया। संदीप सिंघल ने बताया शीघ्र ही फिस्मवा प्रतिनिधि उनसे मुलाक़ात करेंगे।
जी एस टी विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सभी ने सराहना करते हुए कहा कि वर्ष में दो बाऱ ऐसे कार्यक्रम आयोजित किया जाने चाहिए ताकि विभाग एवं करदाताओं के बीच कि दूरी समाप्त हो सके और समय समय पर जी एस टी में आने वाली समस्याओं का उचित समाधान निकला जा सके।
कार्यक्रम में पंचकुला जोन के मुख्य आयुक्त श्री मनोज श्रीवास्तव गुरुग्राम के प्रधान आयुक्त श्री संजीव गौतम गुरुग्राम के ही आयुक्त (अपील) श्री राकेश गुप्ता के साथ अपर आयुक्त श्री गौरव ढांडा एवं संयुक्त आयुक्त प्रियंका गुलाटी तथा फरीदाबाद जी एस आयुक्त श्री रियाज़ अहमद एवं संयुक्त आयुक्त श्री आदित्य यादव ने शिरकत की। कार्यक्रम का कुशल संचालन गुरुग्राम अपर आयुक्त श्री गौरव ढांडा द्वारा किया गया।
फरीदाबाद और गुरुग्राम के करदाताओं की समस्याओं का समाधान: जीएसटी विभाग का बड़ा कदम!
- Advertisement -
- Advertisement -
Desh Rojana News