देश रोजाना: हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित फरीदाबाद जिले के राजकीय विद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की पांच दिवसीय साहसिक यात्रा के अंतर्गत फरीदाबाद की जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न विद्यालयों से 56 विद्यार्थियों व पांच अध्यापकों का चयन किया गया। जिनमें राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 55, राजकीय आदर्श विद्यालय सराय ख्वाजा, बडोली, साहूपुरा, पनहेड़ा, अजरोंदा आदि विद्यालयों से चयनित किए गए हैं। आज पांच दिवसीय साहसिक यात्रा को हरियाणा विद्यालय अधिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष व प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत ने बल्लबगढ बस अड्डे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर श्री सौरोत ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित मनाली में 5 दिवसीय शिविर के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास किया जाएगा। इस यात्रा के जिला के समन्वयक राजकीय आदर्श संस्कृति विद्यालय सेक्टर 55 के प्राध्यापक नंद किशोर रहेंगे।
इस अवसर पर शुभकामनाएं देने वालों में जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया, खंड शिक्षा अधिकारी मनोज मित्तल, महेंद्र सिंह, कमल सिंह, ए पी सी सुरेश शर्मा, सरोज बाला, प्रधानाचार्य रवींद्र मन्चन्दा आदि प्रमुख रूप से रहे।