देश रोज़ाना: त्योहारी सीजन के चलते बढ़ते प्याज के दामों ने लोगों को रूला दिया है। जिसकी वजह से लोगों के किचन से प्याज गायब होने लगा है और लोगों की रसोई का बजट बिगड़ता नज़र रहा है।
बल्लभगढ़ सब्जी मंडी में तमाम सब्जी विक्रेता सब्जियां लगा रहे है। और सभी सब्जियों से प्याज के अधिक दाम है। वर्तमान में प्याज का रेट 70 रुपये प्रति किलो है। यह प्याज 30 रूपये या 40 रूपये किलो मिलती है। लेकिन अब महंगी होने के कारण प्याज की बिक्री पर असर पड़ रहा है। जिसके कारण लोग पाव भर प्याज खरीदकर गुजारा कर रहे है।
प्याज के महंगे होने का एक अन्य कारण यह भी है कि मार्केट में अभी नया प्याज नहीं आया है। प्याज का ऑफ सीजन चल रहा है और बड़े-बड़े बाजारों में अभी प्याज स्टॉक में कम है, जिसकी वजह से प्याज की कीमतों में उछाल आया है। अगर ऐसा ही रहा तो प्याज 100 रुपये प्रति किलो से ऊपर पहुंच जाएगा।
सब्जी खरीदने वाले ग्राहक ने बताया कि पहले टमाटर के दामों ने लोगों की काफी परेशानी बढ़ाई थी। अब त्यौहार नजदीक आ रहा है तो प्याज के बढ़ते दामों ने लोगों को रुला दिया है। जिससे की हमारी रसोई का काफी बजट बिगड़ा है और हम प्याज नहीं खरीद पा रहे हैं। प्याज अब 70 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।