Faridabad : बल्लभगढ़ के नरियाला गांव में दो पक्ष पुरानी रंजिश के कारण बुधवार की दोपहर को आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी और डंडे चले। दोनों पक्षों में हुए खुनी संघर्ष में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कहासुनी के चलते रंजिश
नरियाला गांव के रहने वाले प्रदीप ने बताया कि करीब एक माह पहले चौकीदार राजू के साथ उसके भाई अभिषेक का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। लेकिन आपसी समझौते के बाद मामला शांत हो गया था। लेकिन राजू ने अपने मन में रंजिश पाल ली थी, ऐसे में बुधवार दोपहर को उसका भाई सत्येंद्र गांव के मंदिर से पूजा करके लौट रहा था कि तभी उसे गांव के ही संजू, दक्ष, शुभम, राजू चौकीदार, प्रीतम, कपिल, जगबीर व घर की अन्य महिलाओं ने घेर लिया और बुरी तरह पीटने लगे।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election : फरीदाबाद जिले के 23163 युवा पहली बार करेंगे मतदान
घर पर भी बोला हमला
मामले की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी, तो वह मौके पर पहुंचे, जिस पर हमलावरों ने लाठी डंडों ने सभी पर हमला कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बीच बचाव करवाया। जिसके बाद वह घर लौट आए। लेकिन आरोपियों ने कुछ देर बाद घर पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। मारपीट में प्रदीप, उसका छोटा भाई सत्येंद्र, सचिन और चाचा जोगिंदर को भी काफी गंभीर चोटें आई हैं। जोगिंदर का फरीदाबाद से एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दूसरे पक्ष की ओर से निकिता ने बताया कि जिन लोगों ने झगड़ा किया है उनमें से दो लड़के पहले उसके घर पर आए और उन्होंने उसके साथ गाली गलौच की। जिसके बाद जब उसने यह बात अपने पिता और भाई को बताई तो आरोपियों ने उसके पिता और भाई पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। थाना छायसा फिलहाल वायरल हुए वीडियों के आधार पर जांच कर रही है।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/