देश रोज़ाना: बल्लभगढ़ से एक ट्रक और बाइक की भिंड़त का मामला समाने आया है। ट्रक और बाइक की टककर इतनी तेज थी कि मौके पर ही बाइक सवार की जान चली गई। भीषण हादसे की जानकारी राहगीरों ने डायल 112 को दी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।
हादसे की जानकारी देते हुए मृतक के भाई मोनू ने बताया कि वह चार भाई है और पीछे से बिहार के रहने वाले हैं। मोनू का सबसे बड़ा भाई सेक्टर 59 में डिस्पोसेप कंपनी में काम करता था। आज कंपनी से छुट्टी करके शाम को घर आ रहा था तभी बल्लभगढ़ सब्जी मंडी के पास एक ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी जिसके चलते उसके भाई की मृत्यु हो गई। भाई सूचना के बाद जब वह मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसका भाई जिसकी उम्र 28 – 29 साल है जिसका नाम विद्याकांत उपाध्याय है। वह ट्रक के पहिए के नीचे मृत अवस्था में पड़ा हुआ था जिसे पुलिस ने अस्पताल भेज दिया है।
मृतक के भाई मोनू का कहना है कि ट्रक चालक की लापरवाही से उसके भाई की जान गई है उसे ट्रक चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
मामले पर जानकारी देते हुए जांच अधिकारी भूपेंद्र ने बताया कि उन्हें करीब 7:30 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी के अपोजिट रेलवे पुल के पास एक बाइक सवार युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी है जिस सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा की बाइक सवार ट्रक के पहियों के बीच में अमृत अवस्था में पड़ा हुआ है और ट्रक चालक मौके से फरार था। कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है तो वही एक्सीडेंट करने वाले ट्रक को हिरासत में ले लिया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।