Wednesday, March 12, 2025
31.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadडिपो के आवेदन को 14 तक तिथि बढ़ाई: डीसी

डिपो के आवेदन को 14 तक तिथि बढ़ाई: डीसी

Google News
Google News

- Advertisement -

डीसी विक्रमसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा नए राशन डिपो के आवेदन हेतु तिथि को दिनांक 14 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। उपायुक्त ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि अब महिलाएं आगामी 14 अगस्त 2023 तक सरल पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए विभाग ने सूची जारी कर दी है। इसके तहत जिले में कुल 78 राशन डिपो महिलाओं को दिये जाएँगे। इसमें से 23 डिपो शहरी व 55 डिपो ग्रामीण क्षेत्रों के है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के राशन डिपोओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत राशन डिपोओं में हिस्सेदारी की घोषणा की गयी है तथा इस पोर्टल को शुरू कर दिया गया है। जिले में राशन के 78 डिपो किन्ही कारणों से बंद थे।

इन डिपोओं को अब महिलाओं से चलवाया जाएगा। इसकेलिए विभाग को मुख्यालय से भी निर्देश मिले है। इसमें उन्होंने विभाग को निर्देश दिये थे कि महिलाओं की राशन डिपो में हिस्सेदारी बैकलॉग से पूरी की जाए। इसके चलते जिले में फिलहाल बंद पड़े राशन डिपोओं को चलवाया जाएगा। अब इन सभी डिपोओं को महिलाओं को दिया जाएगा। ताकि महिलाओं का राशन डिपोओं में 33 प्रतिशत कोटा पूरा किया जा सके। हांलाकि जिले में वर्तमान में 658 राशन डिपो है। इनमें से 98 राशन डिपो महिलाएं चला रही हैं तथा 560 राशन डिपो पुरुष चला रहे है। जिला में महिलाओं की 33 प्रतिशत हिस्सेदारी बैकलॉग के माध्यम से पूरी करने के लिए 217 राशन डिपो इनके हिस्से मेंआते हैं। विभाग ने फैसला लिया है कि अब भविष्य में+जो भीडिपो अनियमिता मिलने के कारण बंदहोगा, उन राशन डिपोओंकोविभाग महिलाओंकीहिस्सेदारी पूरी करने के लिए आंवटन करेगा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

महाकुंभ में सपना बनी ‘हवाई चप्पल’ वालों ने की हवाई यात्रा ?

                                                                    निर्मल रानी                       रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) ‘उड़ान’ का शुभारंभ करते हुये आठ वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ' हम...

Haryana local body election result : हथीन में भी खिला कमल, बीजेपी की रेणु लता 1263 वोटों से जीती

हथीन। नगर पालिका के चेयरपर्सन के चुनाव में BJP प्रत्याशी रेणु लता विजयी रहीं।  उन्होंने   पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ीं आभा रविन कुमार...

Recent Comments