सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय एवं जिला उपायुक्त के दिशा निर्देश पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगाया गया। दिव्यांग व वृद्धजनों के लिए जांच माप शिविर यह बीके अस्पताल में लगाया गया। शिविर के अंतिम दिन जांच माप कराने के लिए सैंकड़ों लोगों ने जांच करवाई। जिसमें से 75 से 80 मरीज के रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किए गए। अब तक इन कैम्पों में करीब 400 से अधिक मरीजों ने अपने सहायक उपकरण के लिए जांच करवाई। जिनमें 350 मरीज उपकरण हेतु चिन्हित किए गए हैं। जिनमें बैटरी रिक्शा, ट्राई साईकिल, व्हीलचेयर, कानों की मशीन व अन्य उपकरणों के लिए रजिस्ट्रेशन किए गए। शिविर संयोजक जयपाल ने बताया कि बारिश के कारण मरीजों का शिविर में ना आने के कारण रजिस्ट्रेशन में कमी रही है।
वहीं डॉराकेश ने बताया कि अंतिम दिन शिविर में अधिकांश लोगों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि पहले शिविरों में लोग नहीं पहुंच रहे थे, लेकिन जब रेडक्रॉस सचिव विजेन्द्र सौरोत ने अखबार के माध्यम से अपील कि शिविर में दिव्यांगजन ज्यादा से ज्यादा पहुंचकर के अपने सहायक उपकरण के लिए पंजीकरण करा लें और उसका लाभ उठाएं। शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान कमेटी सदस्य हरियाणा राज्य शाखा मनोज बंसल उपस्थित हुए।। सभी डॉक्टरों का हृदय से धन्यवाद किया। इस शिविर में डॉ राकेश, ज्ञानचंद, भगवान, नीतीश, बीके अस्पताल के डॉक्टर नेहा, डॉ शिखा फुटेला, इत्यादि कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे।