फरीदाबाद में शनिवार को हुए बिल्लू के एनकाउंटर के बाद पुलिस विभाग में हलचल मची हुई है। जिसके बाद रविवार को बिल्लू के परिजनों ने BK के बाहर जमकर बवाल किया। उनकी मांग थी कि बिल्लू का एनकाउंटर करने वाले के खिलाफ कार्यवाही हो और मामला दर्ज किया जाए।
दरअसल शनिवार देर रात पुलिस बिल्लू को गिरफ्तार करने के लिए जा रही थी जभी बिल्लू ने वहां से भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उसके पैर पर गोली चलाई तो वह नीचे बैठ गया और फिर उसके बाद उसके पैर की जगह उसके पेट में गोली लग गई जिसके बाद उसको प्रशासन BK अस्पताल में लेकर पहुंचा तब Doctor ने उसको मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उसके परिजनों को बताया गया और वे लोग अस्पताल पहुंचे।
सूत्रों की माने तो बिल्लू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली उसकी कमर पर दाहिनी तरफ लगी जिसके बाद उसकी पसलियां तोड़ते हुए निकल गई। वैसे तो अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन सोमवार को ग्रामीणों ने महापंचायत की जिसके बाद उनका निर्णय निकला और उसका अंतिम संस्कार भी किया जायेगा।
बता दे कि नूंह पुन्हाना के गांव डुडोली में मृतक बिल्लू की सात साल पहले शादी हुई थी। उनके 3 बच्चे है दो बेटे और एक बेटी। परिजनों की माने तो वह खेतीबाड़ी का काम करता था। पिता रमेश भड़ाना की माने तो उनका इकलौता बेटा बिल्लू ही था।
परिजन लगातार मांग कर रहे थे कि जिस प्रशासन ने यह फायरिंग की है उनके ऊपर मामला दर्ज किया जाए। इसको लेकर आज भी ग्रामीण के लोग धौज थाना पहुंचे थे जहां पर उन्होंने मांग की थी जिसके बाद अब क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जिसके बाद शव को परिजन ले गए और उसका अब अंतिम संस्कार किया जायेगा। अभी तक जानकारी में प्राप्त हुआ कि प्रशासन की कार्यवाही से परिजन संतुष्ट है।