Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadओल्ड फरीदाबाद चौक का जाम बना लोगो की समस्या, क्या है प्रमुख...

ओल्ड फरीदाबाद चौक का जाम बना लोगो की समस्या, क्या है प्रमुख कारण

Google News
Google News

- Advertisement -

ओल्ड फरीदाबाद चौक एक ऐसी जगह है जहां आए दिन जाम की स्थिती बनी रहती है. यहां पर हजारों की संख्या में वाहन का आवागमन रहता है. यहां दिल्ली, पलवल, ग्रेटर फरीदाबाद और एनआईटी के लिए वाहन आते जाते है. चारो तरफ इस चौक पर ट्रैफिक का दबाव बना रहता है.

चाहे सुबह का समय हो या शाम का हर समय जाम की स्थिती रहती है. प्रत्येक स्लिप रोड पर अतिक्रमण इसका सबसे बड़ा कारण है और जो जगह बची है उस पर ऑटो रिक्शा ने अपना कब्जा करा हुआ है.

अगर बात करे जाम के प्रमुख कारण कि तो यह है कुछ कारण

NHAI स्थित ओल्ड चौक को Rajiv Gandhi चौक के नाम से भी जाना जाता है। इस चौक से रोजाना 20 हजार से अधिक वाहनों का आना जाना होता है. सबसे बड़ी इस चौक की समस्या NHAI की तरफ आने वाला रेलवे अंडरपास है. जब लोग इस अंडरपास से निकल कर NHAI की तरफ जाते है तो उस तरफ अतिक्रमण है।

जिस के कारण वहां पर वाहन की गति धीरे हो जाती है. इसके साथ ही यहां से जब दिल्ली की तरफ लोग जाते है तो मुड़ने के लिए कोई स्लिप रोड भी नहीं है. जिसकी वजह से यहां पर जबरदस्त जाम लगा होता है. कई बार तो लोग कुछ दुरी के लिए भी घंटो-घंटो जाम मे खड़े रहते है.

जब वाहन चालक बल्लभगढ़ से ओल्ड चौक के लिए चलते हैं तो उनकी सहुलियत के लिए सर्विस रोड से रेलवे अंडरपास की ओर मुड़ते ही स्लिप रोड बनाया गया है लेकिन इस रोड़ पर भी ऑटो चालक ने अपना कब्जा किया हुआ है. जिसके कारण वाहन चालको को लंमबे जाम का सामना करना पड़ता है.

ओल्ड फरीदबाद सब्जी मंडी से एनएच की तरफ आने वाला रास्ता सीधे चौक की ओर जाता है और एक रास्ता बल्लभगढ़ की तरफ मुड़ता है. इस स्लिप रोड पर भी ऑटो और छोटे वाहनों का कब्जा रहता है. इस कारण दिल्ली से जो ट्रैफिक बल्लभगढञ के लिए जाता है वह जाम में फंस जाता है.

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments