Saturday, February 22, 2025
21.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadFaridabad में प्रभावी रूप से चल रहा स्वच्छता अभियान, स्वच्छता बढ़ाने को लेकर...

Faridabad में प्रभावी रूप से चल रहा स्वच्छता अभियान, स्वच्छता बढ़ाने को लेकर आयोजित होंगी गतिविधियां

Google News
Google News

- Advertisement -

फरीदाबाद, 10 जनवरी।

स्वच्छ हरियाणा मिशन के तहत जिले में एक जनवरी से प्रारंभ हुआ स्वच्छता अभिवान प्रभावी रूप से चल रहा है। इस महत्त्वाकांक्षी पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और सौंदर्यकरण को बढ़ावा देना है। जिला में अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सीईओ सतबीर मान ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

सीईओ सतबीर मान ने बताया कि डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में चल रहे ने इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को लोगों की नियमित दिनचर्या की आदतों में शामिल करना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जीवन में विकास के द्वार खोलती है। स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि यह समाज के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने जिला की ग्राम पंचायतों से आह्वान है कि स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागिता करते हुए स्वच्छता के नए मानक स्थापित करें।

सीईओ सतबीर सिंह ने बताया कि इस दौरान सभी सरकारी भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के गांवों में स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़ी गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है। सरकारी भवनों की सफाई, वेस्ट मटेरियल मैनेजमेंट, और स्थलों के सुंदरीकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। स्क्रैप डिस्पोजल और अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष टीमें गठित की गई। ग्रामीणों को कचरे के सही निपटान और पुनः उपयोग की आदत डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ग्रामीणों को अपशिष्ट प्रबंधन के तौर तरीके को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments