फरीदाबाद News: फरीदाबाद के सेक्टर 31 थाना एरिया में एक ट्रक ने कालकाजी माता के पैदल दर्शन करने जा रहे फतेहपुर बिल्लोच के श्रद्धालुओं को बीच रास्ते में ने कुचला, 2 लोगों की मौके पर ही मौत, 2 हस्पताल में भर्ती।
सूत्रों के मुताबिक ये मामला 18 अक्टूबर रात 11:30 का है, जब एक परिवार नवरात्री की शुभ मौके पर कालका माता के दर्शन के लिए दिल्ली के फेमस मंदिर कालका मंदिर जा रहा था। फिलहाल ट्रक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी हालांकि पुलिस इलाके के सीसीटीवी देखने के बात कह रही है ताकि उक्त ट्रक के बारे में जानकारी हासिल हो सके ।
हादसे के बाद घायलों को सेक्टर 19 में एडमिट करवाया गया। हॉस्पिटल में एडमिट के बाद डॉक्टरों ने दो लोगों को चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया जबकि 2 लोग इलाज अभी भी चल रहा है।
यदि मृतकों की बात करे तो इनमे जो नाम सामने आये है वो है बलजीत, राम अवतार और घायलों में एक 10 की बच्ची और प्रेमराज है।
पूर्ण घटना – कालका मंदिर के दर्शन करने जा रहे पैदल श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला
आपको बता दे फरीदाबाद के फतेहपुर बिल्लोच गांव के दो परिवारों के लगभग एक दर्जन लोग बच्चों समेत कल शाम 5:00 बजे अपने गांव से दिल्ली स्थित कल्काजी मंदिर पैदल दर्शन करने के लिए निकले थे।
रात 11:00 के आसपास सेक्टर 31 थाना क्षेत्र में हाईवे के किनारे यह लोग कुछ देर के लिए बैठ गए थे। मौके की चश्मदीद परिवार की महिला किरण ने बताया कि वह हर साल की तरह परिवार के लगभग 12 लोग बच्चों समेत दिल्ली के कालकाजी मंदिर के लिए पैदल निकले थे।
और रात 11:00 बजे हाईवे के किनारे थोड़ी देर के लिए बैठ गए थे तभी उसने देखा कि ट्रक बड़ी तेज रफ्तार से बेकाबू होकर उनकी तरफ आ रहा है इससे पहले कि वह सब को सचेत करती ट्रक कुचलता हुआ निकल गया।
वही परिवार के अन्य परिजनों ने भी दुख प्रकट करते हुए कहा कि इस हादसे में परिवार के दो लोगों की मौत हो गई जबकि बच्चों समेत दो लोग गंभीर हालत में दिल्ली के एम्स अस्पताल ट्रामा सेंटर रेफर किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि पुलिस जल्दी से जल्दी आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार करें ।
इस खबर से रिलेटेड और जानकारी के लिए बने रहे देश रोजाना के साथ।