देश रोज़ाना: हरियाणा के हिसार जिले में किसान नेता का नूंह हिंसा पर बयान दिया है उन्होंने कहा कि 250 मेवाती हो नहीं 3000 हिंदुओं को पीटा है। जो लोग वहां दोबारा जाने की बात कर रहे हैं। वह पहले नूंह से अपनी चपले तो उठा कर ले आए उन्होंने कहा कि यह देश सबका है और सबका ही रहेगा।
कोर्ट ने कहा कि हम इस देश पर किसी विशेष विचारधारा का कब्जा नहीं होने देंगे। आप सभी 36 बिरादरी और सभी धर्मों की थी। हम सब के साथ भाईचारा रखेंगे। आरएसएस ने देश के किसी भी आंदोलन के लिए काम नहीं किया है। मात्र 1925 से लेकर आज तक साजिश रची है, इनमें सीधी लड़ाई लड़ने की हिम्मत नहीं है।
गुरुवार को हिसार के पास में सर्व धर्म सम्मेलन में हिंदू सिख और मुसलमान समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सामूहिक फैसला लिया गया कि वह किसी भी धार्मिक जातीय दंगे में शामिल नहीं होंगे, उन्होंने कहा कि हम अपने देश और प्रदेश को इस तरह की जाती है। दंगों में जलने नहीं देंगे, इससे सरकार भी परेशान होती है और आम व्यक्ति भी।
साथ ही मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया। भड़काऊ भाषण देने और वीडियो डालने वालों को सरकार तुरंत पकड़े और इस पर निष्पक्ष जांच करें।