देश रोज़ाना: हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे जोकि एक महिला कोच के द्वारा लगाए गए थे, लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड आ गया है। आरोप लगाने वाली महिला कोच उसके पद से निकाल दिया गया है। यानि उसे निलंबित कर दिया गया है। कई दिनों पहले महिला ने आरोप लगाया था कि महिला कोच के स्टेडियम जाने पर रोक लगा रखी है। 4 महीने से कोच अपनी प्रेक्टिस नहीं कर पा रही है।
कोच ने आरोप लगाए हैं कि मंत्री संदीप सिंह के दवाब में उस पर यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल वह इन पैतरों से घबराने वाली है। मंत्री के खिलाफ वह लड़ाई को जारी रखेगी।
मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगने के बाद सीएम मनोहर लाल ने खेल विभाग अपने पास रख लिया था, इसके बाद से वह ही खेल विभाग से संबंधित सभी कार्य देख रहे हैं। इधर मंत्री संदीप सिंह के 15 अगस्त पर तिरंगा फहराने को लेकर जूनियर महिला कोच ने नाराजगी जाहिर की थी। इसको लेकर 10 अगस्त को महिला कोच ने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा भवन पहुंचकर नाराजगी जाहिर की थी। हालांकि सीएम से उसकी मुलाकात नहीं हो पाई थी, लेकिन इस दौरान वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से इस बात को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। इसके बाद शुक्रवार को यह आदेश जारी किए गए हैं।