Tuesday, December 24, 2024
12.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAध्यांग्ला में घर पर गोली चलाने के मामले का पांचवा आरोपी गिरफ्तार

ध्यांग्ला में घर पर गोली चलाने के मामले का पांचवा आरोपी गिरफ्तार

Google News
Google News

- Advertisement -

लाडवा। लाडवा के गांव ध्यांग्ला में एक घर पर गोली चलाने के पांचवे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने घर पर गोली चलाने के आरोप में शुभम पुत्र राजबीर सिंह वासी मंगौली रांगङान जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । थानाप्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि दिनांक 16 फरवरी 2024 को पुलिस को दी अपनी शिकायत में सुरेश कुमार पुत्र कृष्ण लाल वासी ध्यांगला ने बताया कि दिनांक 16 फरवरी को वह अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा था। स

घर का मेन गेट खोलकर अंदर आए

मय करीब रात 12 बजे उसके घर के बाहर पटाखे बजने की आवाज आई तो उसने कमरे से बाहर आकर देखा कि उसके घर में गोलियों के तीन खाली सिक्के व खिडकियों के कांच टूटे मिले। सीसीटीवी में देखने पर उसने देखा कि 04 नौजवान लडके दिखाई दिए जिनमें से 02 लडको के हाथ में लोहे की रॉड व एक लडके के हाथ में पिस्तौल थी। चारो लडके घर का मेन गेट खोलकर अंदर आए ओर गोलियां चलाकर सडक की तरफ भाग गए। जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक सुरेश कुमार को दी गई। बाद में जाँच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को दी गई ।

यह भी पढ़ें : केएलपी कॉलेज में करियर ओरियंटेशन सेमिनार आयोजित

अदालत के आदेश

दिनांक 24 फरवरी 2024 को अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी सुरेन्द्र कुमार के मार्गनिर्देश में उप निरीक्षक सतविद्र सिंह, हैड कांस्टेबल प्रवेश कुमार, विक्रम सिंह की टीम ने घर पर गोली चलाने के आरोप में विशाल पुत्र रामदास वासी ध्यागला, राहुल पुत्र गुरनाम वासी मंगोली, रणदीप सिंह उफऱ् पोला पुत्र अनिल कुमार वासी लखमडी व विजय कुमार पुत्र सुरेश कुमार वासी ध्यांगला जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल बरामद की । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments