होटल में हुई फायरिंग के मामले में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद-बता दे कि थाना कोतवाली में राकेश वासी NIT ने एक शिकायत दी जिसमें बतलाया कि उसका एक होटल द मॉल ऑफ फरीदाबाद के सामने है। 6 फरवरी सुबह करीब 6:00 एक स्कॉर्पियो गाड़ी में 4 युवक होटल पर आए। जिसमें से एक युवक ने होटल में से शिकायतकर्ता से सामान लिया और पेमेंट पेटीएम के माध्यम से की। वहीं मौजूद दो अन्य युवक कैश काउंटर पर आ गए और गाली गलौज कर बहस करने लगे। जिनमें से एक युवक ने पिस्तौल निकाली और शिकायतकर्ता पर गोली चलाई, गोली दुकान के शटर पर लगी। लड़के मौके से स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर फरार हो गई। इसके संबंध में थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
मामले में पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह के द्वारा आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली पुलिस टीम ने एक आरोपी लव को गांव पखल से गिरफ्तार किया है। आरोपी लव(24) नगला एनक्लेव पार्ट-1 सारन का रहने वाला है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
आरोपी पर पूर्व में भी अवैध हथियार का मामला दर्ज है।
होटल में फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार
- Advertisement -
- Advertisement -
Desh Rojana News