ऑल इंडिया कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के बीजेपी को वोट देने वाले लोगों को राक्षस बताने के बयान पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अब चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि रणदीप की बात का जवाब देंगे उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि जिम्मेदार पद पर बैठे हुए व्यक्ति को सभ्य भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए।
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि कम इससे और आगे बढ़कर परिवार तक पहुंच गए। आप दादा को तो छोड़ देना चाहिए । नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह बात चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहीं।पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिंसा पर सरकार को घूरते हुए कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था बिल्कुल फेल है नुहू हिंसा या दर्शाती है कि सरकार इस मामले में पूरी तरह फेल है ।
नूहू हिंसा को लेकर सीएम खुद ही बयान देकर सरकार की सच्चाई सामने ला चुके हैं। सीएम ने बयान में कहा था कि हर व्यक्ति की सुरक्षा कर पाना संभव नहीं लेकिन कानून व्यवस्था तो अच्छी बनाई जा सकती है।हरियाणा के किसानों को फसलों की एमएसपी का लाभ नहीं मिल पाया है।
फसल बीमा योजना के जरिए सरकार किसानों के बजाय कंपनियों के लिए लाभ का साधन बनी हुई है। सरकार ने किसानों से बीमा कंपनियों ने करोड़ों की आमदनी उठाई है।