टीबी कार्यालय में क्षयरोग के मरीज को कम्युनिटी सपोर्ट के तहत राशन दिया गया। यह राशन फोर्टिज एस्कॉर्ट हॉस्पिटल द्वारा ममता एनजीओ से बंटवाया गया। जिसमें बृहस्पतिवार को 72 लोगों को राशन दिया गया। क्षयरोग अधिकारी की माने तो फरीदाबाद में क्षयरोग के कुल 4990 मरीज हैं। जिनमें से 2800 मरीजों को राशन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाकी मरीजों को भी जल्दी से जल्दी राशन दिया जाएगा। इसके लिए डीसी विक्रम सिंह ने सभी सरकारी संस्थानों के एचओडी से निवेदन किया है।
वहीं क्षयरोगियों को राशन वितरित करने के मौके पर सीएमओ डॉ विनय गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ रिचा बत्रा, डिप्टी सीएमओ राम भगत, डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश श्योकंद, डिप्टी सीएमओ डॉ सुशील अहलावत, डिप्टी सीएमओ डॉ एमपी सिंह के अलावा टीबी एचआईवी संयोजक सुभाष गहलोत, साधना, बिजेंद्र, अशोक, राज कुमार, यथार्थ, प्रदीप, वीरेंद्र, विकास, रविंद्र, करण, कुलदीप आदि मौजूद थे। सीएमओ डॉ विनय गुप्ता ने बताया की हाई प्रोटीन डाइट लेने से मरीज जल्दी ठीक होंगे।
उन्होंने मौके पर जानकारी दी कि फोर्टिज अस्पताल की तरफ से 2100 मरीजों को गोद लेने की बात कही गई है। जिसके तहत बीके सिविल अस्पताल में बृहस्पतिवार को उन्होंने 72 क्षयरोगियों को राशन वितरित किया है। इसी कड़ी में हर सेंटर पर करीब 100 -100 मरीजों को वह राशन देंगे। इस मौके पर डॉ रिचा बत्रा ने रोगियों को क्षयरोग के प्रति और उन्हें मिल रहे निक्षय पोषण आहार के तहत जागरूक किया।