देश रोजाना, बल्लभगढ़
चावला कॉलोनी स्थित आर्य समाज कार्यालय में पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ तथा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद हेरिटेज द्वारा निशुल्क स्तन कैंसर जांच शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्तन केंसर के अलावा बीपी, शुगर, थायराइड की भी जांच हुई। स्वास्थ्य जांच शिविर सर्वोदय हेल्थ केयर की ओर से लगाया गया एवं जिसमें लगभग 80 लोगों ने अपनी जांच कराई। स्तन कैंसर जांच शिविर में 25 महिलाओं ने अपनी जांच कराई।
इस मौके पर डॉक्टर मोनिका ने महिलाओं को कैंसर से बचाव के विषय में भी अवगत कराया एवं बताया कि समय से पूर्व पहचान ही स्तन कैंसर की सर्वोत्तम सुरक्षा है। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद हेरिटेज से संदीप गोयल एवं सुरेंद्र कुमार, अलका गोयल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। पंजाबी सेवा समिति की ओर से प्रधान प्रेम खट्टर, ज्योति छाबड़ा, दयानन्द विरमानी, उप प्रधान वीरेंद्र मनचंदा, सतीश हंस, सुरेंद्र हंस, रमेश चंद छाबड़ा, अशोक कालरा, अशोक गुसाईं, महेश विरमानी, शलेंदर, सीमा कालरा, मंजू हंस उपस्थित रहे।