देश रोज़ाना: हरियाणा के पलवल जिले में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन पुनिश जिंदिया के मार्गदर्शन में आयोजित हुई। न्यायिक दंडाधिकारी एवं डीएलएसए के सचिव कुनाल गर्ग के नेतृत्व में जरूरतमंदों के लिए मुफ्त कानूनी सहायता के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इसके लिए छात्र-छात्राओं, सरपचों, प्राधिकरण अधिवक्ताओं के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन ए.डी.आर. सेंटर के सभागार में किया गया। कार्यशाला में मंच संचालन प्राधिकरण के अधिवक्ता जगत सिंह रावत ने किया।
कार्यशाला में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुनाल गर्ग ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य विधि संकाय के विद्यार्थियों, सरपंचों, प्राधिकरण अधिवक्ताओं व पुलिस को जागरूकता अभियान के तौर तरीकों को बेहतर करने के लिए जागरूक करने व उन पर विचार विमर्श करना था। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान के माध्यम से प्राधिकरण की सेवाओं को हर जरूरतमंद तक पहुंच की सुलभता को बेहतर करने के लिए है, ताकि आज हर जरूरतमंद व पीडि़त को न्याय मिल सके और समाज का हर वर्ग अपने अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जागरूक हो सके।
सभागार में उपस्थित आगंतुकों को प्राधिकरण की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए उनकी पात्रता, फ्रंट ऑफिस सेवा, मध्यथस्ता केंद्र, स्थाई लोक अदालत, लोक अदालत की उपयोगिता, सोशल मीडिया प्लेटफार्म (डी.एल.एस.ए. पलवल फेसबुक), हरियाणा पीडि़त मुआवजा योजना, प्राधिकरण की हेल्पलाइन नंबर-01275-298003 सहित प्राधिकरण द्वारा हर वर्ग के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों से संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को समाज के हर जरूरतमंदों का सहारा बनने के लिए व उनकी मदद को आगे आने के लिए हेल्पलाइन के माध्यम से जागरूक रहने हेतु भी प्रेरित किया।
कार्यशाला में पुलिस विभाग के प्रतिनिधि थाना प्रभारी कैंप सत्यनारायण ने यातायात नियमों व पुलिस विभाग की कार्यशैली सहित आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर-112 के बारे में जागरूक किया। कार्यशाला में प्राधिकरण के मुख्य अधिवक्ता नवीन रावत, अमित कुमार, प्राधिकरण अधिवक्ता पिंकी शर्मा, प्राधिकरण समन्वयक प्रदीप जोशी, सरस्वती लॉ कॉलेज के सहायक प्रोफेसर नरेश शर्मा, एम.वी.एन. लॉ कॉलेज के प्रोफेसर सचिन, सतेंद्र पृथला, जितेंद्र मुर्तजाबाद, सतेंद्र असावटा सहित सरपंचगण मौजूद रहे।