अख्तर अलवी, देश रोजाना
फिरोजपुर झिरका। शहर के तिजारा मार्ग स्थित पीडी पब्लिक स्कूल में देश की आजादी का 77 वां स्वतंत्रता दिवस देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले देश के जांबाज आरएएफ की जवानों के साथ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में पीडी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एवं शिव मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष अनिल गोयल एवं उनकी धर्मपत्नी रेनू गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अनिल गोयल ने कहा देश को आजादी दिलाने के लिए ना जाने कितने अनगिनत वीर शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें खुली हवा में सांस लेने के काबिल बनाया है। हमें इस दिन देश के उन जाने-अनजाने सभी वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेकर उन्हें श्रद्धांजलि देनी चाहिए। उन्होंने कहा आजादी के मतवालों ने स्वतंत्र भारत का सपना पूरा करने का काम किया। उन्होंने कहा कि देश के जांबाज वीर सैनिकों की बदौलत ही हम निडर होकर अपने घरों में रह रहे हैं। जो हमारे देश की सीमाओं की रक्षा दिन-रात करने में लगे हुए हैं। हमें उनके जीवन और कार्यशैली से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस दौरान विचारों से प्रेरणा लेकर बच्चों ने भी देश सेवा में तत्पर रहने की शपथ ली। इसी मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता गर्ग ने भी बच्चों को देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएं देते हुए पारितोषिक वितरण किया। इस समारोह के दौरान मोना, वर्षा, सुजाता, प्रीति, हिमांगू, पलक, राजेश, हर्ष, चेतराम, अनमोल, संजय, नवीन, अनिल, भारती, अभय, प्रिया सहित काफी संख्या में अभिभावक और आरएएफ के जवान मौजूद रहे।