NSUI फरीदाबाद के कार्यकर्त्ताओ ने पंडित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में एमसीए कक्षा में दाखिला शुरू करवाने के लिए तथा सभी कॉलेजों के सभी कोर्स की बढ़ी हुई फीस कम करवाने के लिए विश्विद्यालय के गेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें सैंकड़ो छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर करके अपनी सहमति दर्ज करवाई। हस्ताक्षर अभियान NSUI हरियाणा के पूर्व प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में चलाया गया।
NSUI हरियाणा के पूर्व प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने बताया कि हाल ही में पंडित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कुछ नए कोर्स आये थे लेकिन उनमें से एक कोर्स एमसीए में इस वर्ष दाखिले नही हो रहे हैं। जब हमने कॉलेज प्रशासन से पूछा तो उन्होंने बताया कि AICTE की तरफ से मान्यता नही मिली है जिसके कारण इस वर्ष दाखिले नही हो सकते लेकिन वही एमसीए कोर्स अग्रवाल कॉलेज में भी इसी वर्ष ही आया है और वहां पर तो इसी वर्ष से दाखिले हो रहे है। लेकिन यहाँ पर सवाल ये बनता है कि जब दोनों कॉलेज एक ही यूनिवर्सिटी से है और दोनों में एक साथ कोर्स आया है तो ऐसा कैसे संभव हो सकता है कि एक कॉलेज को तो मान्यता मिल गई लेकिन दूसरे कॉलेज को मान्यता नही मिली।
वही कृष्ण अत्री ने दूसरी मांग के बारे में बताया कि इस वर्ष से सभी कॉलेजों के सभी कोर्स की फीस बढ़ा दी गई हैं जबकि पूरा प्रदेश बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है और खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी माना है कि प्रदेश के 12 जिलों में बाढ़ से नुकसान हुआ है। ऐसे समय में सरकार को चाहिए कि कॉलेजों के सभी छात्रों की फीस माफ करदे लेकिन यहाँ तो उल्टा ही हुआ है फीस माफ करने की जगह उल्टा फीस और बढ़ा दी हैं। सरकार अगर फीस माफ भी नही कर सकती है तो कम से कम बढ़ाये भी ना ताकि छात्र और उनके परिजनों पर आर्थिक बोझ ना बढ़े।
कृष्ण अत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द हमारी मांगो को नही माना गया तो NSUI आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेगी। इस मौके पर छात्र नेता दिनेश कटारिया, आरिफ खान, मनीष चौधरी, केशव चौधरी, संजय खुटेला, प्रेम कौशिक, पुनीत सहरावत, विशाल, सचिन त्यागी, किरण राजपूत, दीपक, कुणाल चौधरी, मोहन, प्रदीप कुमार, मोहित, रजत, चिराग, अनिल आदि मौजूद थे।