लाडवा। लाडवा के विश्राम गृह में नंबरदार एसोसिएशन द्वारा बैठक एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता उप प्रधान राजीव नंबरदार ने की एवं मंच का संचालन महासचिव सुभाष लाठी धनौरा ने किया। प्रदेश प्रवक्ता हरप्रीत सिंह चीमा ने कहा कि नंबरदार लंबे अरसे से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार नंबरदारों की मांगों को पूरा ना करके लंबरदारों की अनदेखी कर रही है जिस कारण की समस्या जो कि जो बनी हुई है।
मजबूत कड़ी का काम करते
इस मौके पर सभी नंबरदारों ने विचार विमर्श करते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तो नंबरदार सरकार का विरोध करेंगे। चीमा ने कहा कि नंबरदारी प्रथा बहुत पुरानी समय से चलती आ रही है। नंबरदार सरकार और आम जनता के बीच एक ऐसी मजबूत कड़ी का काम करते हैं। जिससे कि लोकतंत्र की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जाता है, चीमा ने कहा प्रदेश सरकार नाजायज ही नंबरदारों को परेशान करने पर लगी हुई है और बार-बार तुर्गाली फरमान जारी कर रही है। चीमा ने कहा सरकार जल्द से जल्द संगठन के सभी पदाधिकारी से बातचीत कर कर सभी मसलों का हल निकाले। जिससे सभी कामों को आगे बढ़ाया जा सके
भगवान नंबरदार आदि उपस्थित रहे
वहीं मौके पर महावीर सिंह, नंबरदार जयपाल, नंबरदार कर्म सिंह, नंबरदार राजवीर सिंह गजलाना, दर्शन बाकली, रविंद्र लाडवा, अनिल सलेमपुर, रामस्वरूप, जसविंदर सिंह, राजपाल, विपिन पटाक माजरा, जय भगवान नंबरदार आदि उपस्थित थे।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/