फरीदाबाद। पिछले करीब साढ़े चार महीने से ग्रीन एक्सप्रेसवे पर मोहना गांव में उतार-चढ़ाव को लेकर धरने पर बैठे किसानों से शनिवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने धरनास्थल पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान विधायक रावत ने किसानों की बातों को ध्यान पूर्वक सुनते हुए कहा कि इस ग्रीन एक्सप्रेसवे पर उतार चढ़ाव बहुत जरूरी है और वह पूरी तरह से उनके साथ है, उन्हें उम्मीद है कि सरकार जनभावनाओं के तहत निर्णय लेगी।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह स्वयं दो बार केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर उन्हें इस मामले से अवगत करवा चुके है और केंद्रीय मंत्री का भी दो बार पत्र उन्हें वापिस मिला है, जिसमें कहा गया है कि इस मामले में संज्ञान लिया जाएगा। रावत ने कहा कि पृथला क्षेत्र की जनता उनका परिवार है और इस मुद्दे को उठाने में वह कोई कसर बाकि नहीं छोड़ रहे, यहां तक कि विधानसभा पटल पर भी उन्होंने यह मामला उठाया है।
यह भी पढ़ें : जेसी बोस विश्वविद्यालय में सोशल नेटवर्क एग्रीगेटर के लिए विधि’ शीर्षक से पेटेंट प्रदान
उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि वह निराश न हो और शांतिपूर्वक अपनी बात रखे, सरकार इस मुद्दे पर जल्द ही कोई फैसला लेकर लोगों को राहत प्रदान करेगी। रावत ने यह भी कहा कि यह उतार-चढ़ाव न केवल मोहना बल्कि दोनों प्रदेशों के संबंधों को और मजबूत करेगा। विधायक नयनपाल रावत के धरनास्थल पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया और उनका आभार जताते हुए कहा कि इस मुद्दे को उन्होंने प्रमुखता से उठाया है, इसके लिए वह उनका आभार जताते है।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/