Saturday, December 28, 2024
15.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAGurugramराज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का गुरुग्राम दौरा, साईं का आंगन में धार्मिक कार्यक्रम...

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का गुरुग्राम दौरा, साईं का आंगन में धार्मिक कार्यक्रम में की शिरकत

Google News
Google News

- Advertisement -

खुशी गौड, देश रोजाना

गुरुग्राम। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हमारी सभ्यता व संस्कृति हमें सिखाती है कि सच्ची आस्था और भक्ति, भक्त को भगवान से जोड़ती है। हमारे धार्मिक रीति-रिवाज, संस्कार हमें न केवल आत्मिक एवं मानसिक संतुष्टि प्रदान करते हैं। बल्कि हमें मानवता की राह भी दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में गुरु को ईश्वर का दर्जा दिया गया है। यही हमारे देश की संस्कृति की अनूठी पहचान है। राज्यपाल ने बृहस्पतिवार की शाम सुशांत लोक स्थित साईं का आंगन मंदिर में एक धार्मिक कार्यक्रम को संबोधित किया।

राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित करने के उपरांत अपने संबोधन में गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि मानव जीवन का सार समझने के लिए गुरु का होना अत्यंत आवश्यक है। गुरु की वाणी का अधिक से अधिक श्रवण कर उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि गुरु के चरणों की सेवा करने का अवसर प्राप्त होना परम सौभाग्य की बात है। इसलिए मनुष्य को समर्पित एवं तन्मय होकर गुरु की सेवा करना चाहिए। जीवन में अगर कुछ पाना है तो पहले संत और गुरुजनों के सत्संग से अपने आप को जोड़ना होगा। इसके बाद समर्पित भाव से धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए।

राज्यपाल ने शिरडी साईं बाबा के जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी के प्रति करुणा और दयाभाव रखना उनके जीवन और शिक्षाओं का सार है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही मंदिर एवं सभी धार्मिक स्थल हमारे आस्था के पावन पवित्र स्थल रहे हैं तथा यह हमें समग्र रूप से प्रेरणा देते रहे हैं। उन्हीं पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए साईं का आंगन केंद्र ने भी आध्यात्मिक और धार्मिक गतिविधियों के अलावा परोपकारी और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी समग्र रूप से शुरू किया है। राज्यपाल ने कहा कि गुरु डॉ. सत्पथी ने गुरु तत्व के सभी आयामों को समाहित करते हुए गुरु-शिष्य परंपरा पर लगभग 38 हजार पंक्तियां लिखी हैं, जोकि हम सबके लिए अनुकरणीय है।

राज्यपाल ने इस दौरान मंदिर परिसर में स्थित बाबाजी की चावड़ी व दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर की प्रतिकृति के दर्शन कर पूजा अर्चना भी की। कार्यक्रम में डॉ. चंद्रभानु सत्पथी, मंदिर के ट्रस्टी डॉ जी. सत्पथी रेड्डी, राजीव चंद्रा जोशी, अरूण कुमार, संजय चन्द्र सहित अन्य गणमान्य व भक्तजन उपस्थित रहे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Delhi weather:राष्ट्रीय राजधानी में सुबह की बारिश,न्यूनतम तापमान में वृद्धि

राष्ट्रीय (Delhi weather:)राजधानी के कुछ हिस्सों में शुक्रवार की सुबह बारिश हुई। मौसम विभाग ने दिन में और अधिक बारिश होने की संभावना जताई...

Manmohan Maruti BMW:बीएमडब्ल्यू नहीं, मनमोहन सिंह की गड्डी तो मारुति ही थी

प्रधानमंत्री रहते हुए मनमोहन(Manmohan Maruti BMW:) सिंह को बीएमडब्ल्यू के बजाय अपनी मारुति-800 कार पसंद थी क्योंकि वह इस कार के जरिए मध्यम वर्ग...

नेशनल शूटिंग में छाया पलवल का छोरा, कर दी मेडल की बौछार

फरीदाबाद। सूरजकुंड की वादियों में स्थित डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में पलवल के गाँव मुनिरगढी के...

Recent Comments