लाडवा । लाडवा की राम हनुमान रामलीला समिति द्वारा शहर की अन्य सामजिक व धार्मिक संस्थाए अग्रवाल सभा, जयभारत कलामंच, कावड़ सेवा दल, बाबा बंसी वाला वृद्धाश्रम, माता शाकुम्भरी देवी समिति, रोटरी क्लब व अन्य संस्थाओं के सहयोग से शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में निकाली जा रही 21 दिवसीय प्रभातफेरी के 13वें दिन प्रभातफेरी का स्वागत यजमान के रूप में पूर्व पार्षद विजय ढींगड़ा व समाजसेवी राकेश गर्ग के निवास पर किया गया।
समिति के उपप्रधान
समिति के उपप्रधान नरेश गर्ग ने बताया कि समिति द्वारा शहर की सभी संस्थाओं के सहयोग से शिवरात्रि पर्व के लिए 21 दिवसीय प्रभात फेरी निकाली जा रही है। जो सुबह पांच बजे मेन बाजार स्थित शिव चौंक से शुरु होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई किसी यजमान के निवास स्थान पर पहुँचती है। शनिवार को यजमान पूर्व पार्षद विजय ढींगड़ा व समाजसेवी राकेश गर्ग के निवास पर प्रभातफेरी पहुंची, जहां परिवार के सदस्यों द्वारा प्रभातफेरी का स्वागत किया गया। जिसमें प्रभातफेरी में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भोले नाथ के सुंदर-सुंदर भजन गाए गए। जिनको सुनकर मौके पर उपस्थित श्रद्धालु न केवल मंत्र मुग्त हो गए बल्कि झूमने पर विवश हो गए।
यह भी पढ़ें : खेल एवं कृषि क्षेत्र सहित सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने वाला साबित होगा
इस मौके मौजूद
इस मौके पर राजेश वर्मा, जोगध्यान, डॉ. अशोक निर्मल, राकेश गर्ग, अशोक सिंगला, कुंवर सिंघल, हेमंत सैनी, सोमनाथ, सुमित गर्ग, रणित कम्बोज, आशीष फौजदार, अमित सिंघल, मिंटू कम्बोज, अनिल मलिक, विक्की मलिक, सतीश धवन, अनुभव गर्ग, मोंटी, सुमित सिंघल, शशांक सिंघल, विक्की शर्मा, सौरभ शर्मा, शिवांश कम्बोज, सौरभ सैनी, विवेक शर्मा आदि मौजूद थे।
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com